सार
दीपक चाहर ने बायो-बुलबुला छोड़ दिया है और अब वे पांच से छह सप्ताह के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) बेंगलुरु में पुनर्वास से गुजरना होगा। बेंगलुरु में हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन के लिए हुई मेगा नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ 14 करोड़ रुपए का सौदा किया था। वह आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज बन गए थे।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के खिलाफ आगामी तीन टी 20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। 20 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी 20 मैच के दौरान इस भारतीय ऑलराउंडर को अपनी दाहिनी जांघ पर चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें दर्द से कराहते हुए देखा गया था। रविवार को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में क्षेत्ररक्षण के प्रयास के दौरान सूर्यकुमार को हेयरलाइन फ्रैक्चर का सामना करना पड़ा था।
दीपक चाहर ने बायो-बुलबुला छोड़ दिया है और अब वे पांच से छह सप्ताह के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) बेंगलुरु में पुनर्वास से गुजरना होगा। बेंगलुरु में हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन के लिए हुई मेगा नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ 14 करोड़ रुपए का सौदा किया था। वह आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज बन गए थे।
यह भी पढ़ें: IPL 2022 Special: दुनियाभर के क्रिकेटर आखिर क्यों आईपीएल को इतना पसंद करते हैं? जानें इसके पीछे की अहम वजह
घरेलू दौरे पर आई कैरेबियन टीम को वनडे और टी 20 सीरीज में शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम अब पड़ोसी देश श्रीलंकाई टीम से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है। भारतीय दौरे पर श्रीलंकाई टीम को रोहित सेना के साथ तीन मैचों की टी 20 सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। दौरे की शुरुआत टी 20 सीरीज से होगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत-श्रीलंका टी 20 रिकॉर्ड
क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी 20 क्रिकेट में अब तक दोनों टीमें 19 बार आमने-सामने हुई हैं। टीम इंडिया का पलड़ा यहां श्रीलंकाई टीम के खिलाफ भारी रहा है। टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक जहां 13 टी 20 मुकाबले जीते हैं। वहीं श्रीलंकाई टीम को 5 मुकाबलों में जीत हासिल करने में कामयाब रही है। इसके अलावा एक मैच ड्रा रहा।
श्रीलंका का भारत दौरा इस प्रकार है-
24 फरवरी- पहला टी-20, लखनऊ
26 फरवरी- दूसरा टी-20, धर्मशाला
27 फरवरी- तीसरा टी-20, धर्मशाला
4-8 मार्च- पहला टेस्ट, मोहाली
12-16 मार्च- दूसरा टेस्ट, बेंगलुरु (डे-नाइट)
यह भी पढ़ें: