सार
दुनिया के सबसे पसंदीदा खेल फुटबॉल (FIFA World Cup 2022) को लेकर दिवानगी बढ़ती जा रही है क्योंकि फीफा वर्ल्डकप 2022 को शुरू होने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। खाड़ी देश कतर में दुनियाभर के फुटबॉल सितारों (Football Stars) की पूरी फौज उतर चुकी है।
FIFA World Cup 2022 Prize Money. कुछ दिन पहले ही टी20 विश्वकप का समापन हुआ और क्रिकेट प्रेमियों को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। हालांकि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में वह रोमांच नहीं दिखा, जो टी20 क्रिकेट की यूएसपी होता है। अब कुछ ही दिन के बाद एक और रोमांचक टूर्नामेंट होने जा रहा है लेकिन यह क्रिकेट नहीं बल्कि फुटबॉल वर्ल्डकप है। दुनिया के नामचीन फुटबॉल प्लेयर्स अपने देश के लिए यह खिताब जीतने उतरेंगे। लेकिन क्रिकेट और फुटबॉल की प्राइज मनी की बात करें तो फुटबॉल में मिलने वाला ईनाम क्रिकेट से करीब 250 गुना ज्यादा है। आइए जाने फीफा वर्ल्डकप जीतने वाली और बाकी टीमों को कितना ईनाम मिलने वाला है....
चैंपियन को मिलेंग करीब 344 करोड़ रुपए
टी20 विश्वकप में चैंपियन बनने वाली इंग्लैंड की टीम को ईनाम के तौर पर करीब 13.82 करोड़ रुपए की धनराशि मिली थी। वहीं फीफा वर्ल्डकप जीतने वाली टीम को करीब 344 करोड़ रुपए मिलेंगे। क्रिकेट वर्ल्डकप में मिलने वाली राशि से इसकी तुलना की जाए तो यह करीब 250 गुना ज्यादा है। जी हां 250 गुना ज्यादा यानि सही मायनों में फुटबॉल वर्ल्डकप में पैसों की बारिश होगी। इस बार का वर्ल्डकप कतर में खेला जाएगा, जहां कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी। जबकि चार साल बाद यानि 2026 का फीफा वर्ल्डकप अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको मिलकर होस्ट करेंगे। 2026 में टीमों की संख्या बढ़कर 46 तक पहुंच सकती है।
फीफा वर्ल्डकप में किसको कितना ईनाम
- चैंपियन बनने वाली टीम को करीब 344 करोड़ रुपए मिलेंगे
- रनर-अप रहने वाली टीम को करीब 245 करोड़ रुपए मिलेंगे
- तीसरे स्थान की टीम को करीब 220 करोड़ रुपए मिलेंगे
- चौथे स्थान की टीम को करीब 204 करोड़ रुपए मिलेंगे
- 5 से 8वें स्थान तक की टीमों को 138 करोड़ रुपए मिलेंगे
- 9 से 16वें नंबर तक की टीमों को 106 करोड़ रुपए मिलेंगे
- 17 से 32वें नंबर तक की टीमों को 74 करोड़ रुपए मिलेंगे
क्रिकेट चैंपियन से 6 गुना ज्यादा अंतिम टीम को मिलेगा
क्रिकेट और फुटबॉल की ईनामी राशि की तुलना करें तो क्रिकेट की चैंपियन टीम को जहां 13.82 करोड़ रुपए मिले हैं। वहीं फुटबॉल विश्वकप में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली यानि 32वें नंबर की टीम को भी करीब 74 करोड़ की ईनामी राशि दी जाएगी। यानि फुटबॉल वर्ल्डकप में पार्टिसिपेट करने वाली टीम को क्रिकेट की चैंपियन टीम से करीब 6 गुना ज्यादा की राशि ईनाम में मिलेगी। 20 नवंबर से शुरू होने वाला फुटबॉल का यह महाकुंभ 18 दिसंबर तक चलेगा और हर दिन एक नया रिकॉर्ड ब्रेक होगा। सबकी नजरें क्रिस्टियानो रोनाल्डो, नेमार जूनियर और लियोनेल मेसी जैसे स्टार प्लेयर्स पर होगी।
कतर के इन स्टेडियम में होंगे सभी मैच
फीफा वर्ल्डकप 2022 के सभी मैच कतर के 8 अलग-अलग स्टेडियम में खेले जाएंगे। इनमें लुसैल स्टेडियम, अल बायत स्टेडियम, अहमद बिन स्टेडियम, एजुकेशन सिटी स्टेडियम, स्टेडियम 974, अल जनौब स्टेडियम, अल थुमामा स्टेडियम और खलीफा स्टेडियम शामिल हैं। पहला मैच दोहा के अल बायत स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी कैपासिटी करीब 60 हजार लोगों के बैठने की है।
यह भी पढ़ें
फुटबॉल में 'हैंड ऑफ गॉड' गोल याद है आपको? मैराडोना के जादुई गोल की वह बॉल अब 20 करोड़ में होगी नीलाम