सार
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर अब्दुर रहमान ने भारतीय क्रिकेटिंग सिस्टम की तारीफ की और कहा कि वह पाकिस्तान से बेहतर है। हमारे डोमेस्टिक प्लेयर्स को भारत की तरह ट्रीट नहीं किया जाता है। हमें उनसे सीख लेकर वैसा ही सिस्टम डेवलप करना चाहिए।
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) पिछले कुछ समय में सफलता के शिखर पर पहुंच गई है। टीम इंडिया ने कई मौकों पर कठिन परिस्थितियों में भी शानदार वापसी करते हुए अपनी गहराई और प्रतिभा दिखाई है। साथ ही हर खिलाड़ी ने टीम के प्रदर्शन के लिए अपना हाथ बढ़ाया है। भारत के इसी हुनर को देखते हुए पड़ोसी देश पाकिस्तान भी भारतीय टीम का मुरीद हो गया है। हाल ही में, पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर अब्दुर रहमान (Abdur Rehman) ने भारतीय क्रिकेटिंग सिस्टम की तारीफ की और कहा कि वह पाकिस्तान से बेहतर है। हमें उनसे सीख लेकर वैसा ही सिस्टम डेवलप करना चाहिए।
बीसीसीआई की खूब तारीफ
रहमान ने एक इंटव्यू के दौरान भारतीय टीम और खिलाड़ियों की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि 'भारतीय व्यवस्था पाकिस्तान से काफी बेहतर है। उनका घरेलू क्रिकेट का लेवल भी काफी ऊंचा है। खिलाड़ियों के प्रति उनका रवैया बहुत अच्छा है। यहां तक कि उनके घरेलू क्रिकेट का भी एक स्टैंडर्ड होता है, इसलिए खिलाड़ियों के साथ वैसा ही व्यवहार किया जाता है। उनके खिलाड़ियों की मैच फीस ज्यादा होती है। वहीं, हमारे डोमेस्टिक प्लेयर्स को भारत की तरह ट्रीट नहीं किया जाता है। उम्मीद करता हूं कि हमारे भी घरेलू सिस्टम में सुधार हो।
PCB की आलोचना
इतना ही नहीं, 41 वर्षीय रहमान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में गड़बड़ी और सफल चयन करने में विफल करार दिया। उन्होंने कहा कि हमारे देश में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बोर्ड कुछ नहीं कर रहा है। पिछले साल पीसीबी ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया था और खिलाड़ियों को पचास लाख दिए थे। लेकिन आज तक वो पैसा ना तो पीएसएल को और ना ही डोमेस्टिक क्रिकेट को दिया गया है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है ? एक सिस्टम होना चाहिए जिसके तहत काम हो। इस समय पीसीबी मैनेजमेंट केवल अपने आपको सेफ करने की कोशिश कर रही है। खिलाड़ियों को बेतरतीब ढंग से चुना जाता है और फिर उन्हें टीम से बिना कारण हटा दिया जाता है।
भारतीय टीम की बेहतरीन सीरीज
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020-21 में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया था और ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत में वनडे, टी20 और टेस्ट में भी जीत दर्ज की थी। भारत दुनिया भर की टीमों के लिए प्रेरणा बन गया है। फिलहाल भारतीय टीम इंग्लैंड में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी कर रही है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें एलेना रयबाकिना से हारकर सेरेना विलियम्स नॉक आउट, भारतीय खिलाड़ी डबल्स में जीता