सार
फ्रेंच ओपन 2021 में सेरेना विलियम्स को कजाख की एलेना रयबाकिना से 6-3, 7-5 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, रोजर फेडरर ने रविवार को रूस के डोमिनिक कोएफर को हराने के बाद सीरीज से हटने का फैसला किया। भारत के रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया के उनके जोड़ीदार फ्रेंको कुगोर डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।
स्पोर्ट्स डेस्क : फ्रेंच ओपन 2021 (French Open 2021) में सेरेना विलियम्स (Serena Williams) की 24वें ग्रैंड स्लैम का खिताब जीतने की उम्मीद पर पानी फिर गया। रविवार को उन्हें कजाख की एलेना रयबाकिना से 6-3, 7-5 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, 21 साल की युवा खिलाड़ी रेबकिना ने पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया है। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला रूस की अनास्तासिया पाव्ल्युचेंकोवा से होगा। पाव्ल्यूचेंकोवा इससे पहले 2011 में यहां पांचवें दौर में पहुंची थी।
बता दें कि पिछले 5 साल से सेरेना पेरिस में चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ी पाईं हैं। हालांकि उन्होंने जून 2017 में टूर्नामेंट नहीं खेला था। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में आने की उनकी उम्मीदें अधिक नहीं थीं। लेकिन जब मैं यहां आई थी, तब से मैं काफी बेहतर जगह पर हूं।
जीत के बाद टूर्नामेंट से हटा ये खिलाड़ी
39 साल के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) ने रविवार को रूस के डोमिनिक कोएफर को 7-6, 6-7, 7-6, 7-5 से शिकस्त दी और 16वीं बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। लेकिन इस जीत के साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट से हटने का फैसला कर लिया है। सोमवार को उन्हें चौथे राउंड का मैच खेलना था, पर उससे पहले उन्होंने फ्रेंच ओपन 2021 छोड़ने का फैसला कर लिया।
इस वजह से छोड़ी सीरीज
बता दें कि, पिछले साल रोजर फेडरर के घुटनों की दो सर्जरी हुई थी। इसके बाद फेडरर ने अपने शरीर को बचाने के लिए यह फैसला किया है। उन्होंने कहा, "दो सर्जरी और लगभग एक साल के रिहैब के बाद यह जरूरी था कि मैं अपने शरीर की सुनूं और सुनिश्चित करूं कि रिकवरी के अपने सफर में मैं अपने शरीर पर बहुत अधिक बोझ नहीं डालूं।" उन्होंने अपनी टीम से विचार करने के बाद रोलैंड गैरोस से हटने का फैसला किया। बता दें कि इस बार उन्होंने टूर्नामेंट में 3 मैच खेले हैं।
डबल्स में बोपन्ना-कुगोर का कमाल
फ्रेंच ओपन 2021 में भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया के उनके जोड़ीदार फ्रेंको कुगोर डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। अब बोपन्ना-कुगोर का सोमवार को स्पेन के पेड्रो मार्टिनेज और पाब्लो अंडुजार की जोड़ी से सामना होगा। बता दें कि दुनिया के 40वें नंबर के खिलाड़ी बोपन्ना का अपनी रैकिंग सुधारने का ये आखिरी मौका है। अगर वो यहां जीतते हैं, तो उनका टोक्यो ओलंपिक में क्वालिफिकेशन संभव है। अब तक भारतीय खिलाड़ियों में सिर्फ महिला डबल्स में सानिया मिर्जा ने क्वालिफाई किया है, उनकी जोड़ीदार अंकिता रैना हो सकती हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें फ्रेंच ओपन को झटका: रोजर फेडरर ने वापस लिया नाम
खुले बाल- गुलाबी लिपस्टिक और गले में मोटी सी चेन पहने नजर आईं शमी की वाइफ