सार

गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी का सपोर्ट करते हुए कहा कि यदि वे फिट हैं तो उन्हें जरूर खेलना चाहिए। कोई भी किसी को संन्यास लेने के लिए दबाव नहीं डाल सकता। 

स्पोर्ट डेस्क. Gautam Gambhir On MS Dhoni Retirement: पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी का सपोर्ट करते हुए कहा कि यदि वे फिट हैं तो उन्हें जरूर खेलना चाहिए। कोई भी किसी को संन्यास लेने के लिए दबाव नहीं डाल सकता। क्रिकेट में उम्र भी कोई मायने नहीं रखती। यदि कोई खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में है, तो उसे खेलते रहना चाहिए।

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में कहा, ‘‘उम्र सिर्फ एक नंबर है। मेरा मानना है कि धोनी यदि बॉल को ठीक से हिट कर रहे हैं, यदि वे अच्छी फॉर्म में हैं और खेल को एंजॉय कर रहे हैं। यदि वे मानते हैं कि नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाजी करते हुए देश को जीत दिला सकते हैं, तो उन्हें जरूर खेलना चाहिए।’’

संन्यास का फैसला धोनी का व्यक्तिगत है

उन्होंने कहा, ‘‘धोनी की फिटनेस शानदार है, तो उन्हें जरूर वापसी करना चाहिए। कोई भी किसी पर संन्यास लेने के लिए दबाव नहीं बना सकता। कई एक्सपर्ट धोनी पर उनकी उम्र को लेकर दबाव बना रहे हैं, लेकिन मैं फिर से यही कहूंगा कि संन्यास का फैसला धोनी का व्यक्तिगत है। जब आप खेलना शुरू करते हैं, तो वह आपका अपना फैसला होता है। ठीक उसी तरह आपको कब क्रिकेट से विदा लेनी है, यह फैसला भी आपका व्यक्तिगत ही होना चाहिए।’’

 

 

इस बार आईपीएल देश का मूड बदलने के लिए होगा

आईपीएल को लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान गंभीर ने कहा, ‘‘यह मायने नहीं रखता कि टूर्नामेंट कहां हो रहा है। यदि यह यूएई में हो रहा है, तो यह किसी भी फॉर्मेट में क्रिकेट खेलने के लिए सबसे अच्छी जगह है। मैं यह मानता हूं कि इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि टूर्नामेंट से देश के लोगों का मूड भी बदलेगा। यह किसी फ्रेंचाइजी की जीत, बल्लेबाज के रन या गेंदबाज के विकेट के बारे में नहीं है। यह सिर्फ देश का मूड बदलने के बारे में होगा, इसलिए इस बार आईपीएल देश के नाम ही होगा।’’

धोनी ने चेन्नई को 3 बार आईपीएल खिताब जिताया

पूर्व भारतीय कप्तान धोनी ने पिछला मैच जुलाई 2019 में वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था, जिसमें न्यूजीलैंड से हार मिली थी। माही ने 90 टेस्ट, 349 वनडे और 98 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। 2015 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। धोनी ने अपनी कप्तानी में देश को 2007 में टी-20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप के अलावा 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी में जीत दिलाई है। वहीं, आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालते हुए 3 बार खिताब जिताया है।

 

 

आईपीएल 19 सितंबर से 8 नवंबर तक यूएई में होगा

हाल ही में आईपीएल के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने कहा था, ‘‘गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग जल्द होने वाली है, लेकिन हमने शेड्यूल तय कर दिया है। यह टूर्नामेंट 19 सितंबर से 8 नवंबर तक यूएई में होगा। हमें उम्मीद है कि सरकार से भी जल्द मंजूरी मिल जाएगी। फिलहाल, हम कुछ ही दिन में एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसेजर) यानी कोरोना के लिए गाइडलाइंस तैयार कर लेंगे। टूर्नामेंट में फैंस को एंट्री मिलेगी या नहीं, यह यूएई सरकार के फैसले पर निर्भर है। इस मामले में हम जल्द ही यूएई सरकार को आधिकारिक लेटर भी लिखेंगे।’’