सार

हरभजन ने मजेदार अंदाज में बताया कि करियर की शुरुआत में हरभजन और सहवाग मैन ऑफ द मैच बनने से डरते थे।  

नई दिल्ली. भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह अपने मजाकिया अंदाज के लिए हर जगह फेमस हैं। हरभजन जहां भी जाते हैं अपने पंजाबी लहजे और सेंस ऑफ हुयूमर से सभी को हंसा कर लोटपोट कर देते हैं। ऐसे में हरभजन जब कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो में पहुंचे तो शो में समा बंध गया। हरभजन ने मजेदार अंदाज में बताया कि करियर की शुरुआत में हरभजन और सहवाग मैन ऑफ द मैच बनने से डरते थे।  

क्या था सहवाग और भज्जी का डर 
कपिल ने शो में बताया कि पहले हरभजन और सहवाग की अंग्रेजी अच्छी नहीं थी। इस वजह से हरभजन और सहवाग मैन ऑफ द मैच बनने से भी डरते थे, क्योंकि वहां अंग्रेजी बोलनी पड़ती थी। इस पर हरभजन ने कहा कि हमारा असली मैच तब शुरू होता था। हरभजन ने आगे बताया कि जब वो अंडर 19 टीम के साथ अफ्रीका टूर में गए थे, तब उनकी अंग्रेजी कुछ ज्यादा ही कमजोर थी। उस समय यदि कोई हरभजन से कुछ पूछता था तो हरभजन मुंह में कुछ डालकर चबाने लगते थे और कहते थे "या...वीव विल।"  

श्रीलंकन गर्लफ्रेंड ने सिखाई अंग्रेजी 
हरभजन ने कपिल शर्मा शो में अपनी अंग्रेजी सुधरने की वजह बताई। यह वजह जानकार सभी हंसकर लोट पोट हो गए। हरभजन ने बताया कि "एक बार गलती से मेरे साथ श्रीलंका की एक लड़की सेट हो गई थी। उससे बात करके मैं अंग्रेजी बोलता था। उसने मुझे काफी हद तक खोल दिया." हरभजन ने बताया कि उससे बात करने के दौरान मैंने अपनी अंग्रेजी में काफी सुधार किया।