सार

आईसीसी ने टी-20 विश्व कप की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट के लिए $5.6 मिलियन (42 करोड़ से ज्यादा) की राशि आवंटित की जाएगी ।

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup) बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। इस बार ये टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में खेला जाएगा। इससे ICC ने टूर्नामेंट के विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की है। इससे अलावा ICC ने बताया कि टूर्नामेंट के लिए $5.6 मिलियन (42 करोड़ से ज्यादा) की राशि आवंटित की जाएगी जिसे सभी 16 टीमों में बांटा जाएगा।

आईसीसी ने ट्वीट कर बताया कि मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 के विजेता के लिए पुरस्कार राशि 1.6 मिलियन डॉलर (लगभग 12 करोड़) रखी गई है। जबकि उपविजेता को 800,000 डॉलर (6,01,05,200 रुपये) की पुरस्कार राशि दी जाएगी। हारने वाले दो सेमीफाइनलिस्टों को प्रत्येक को 400,000 डॉलर (3,00,52,600 रुपये) की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसके साथ ही आईसीसी सुपर 12 स्टेज में हर मुकाबला जीतने पर टीमों को बोनस देना भी जारी रखेगी।

T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए पुरस्कार राशि के अलावा, ICC ने एक ड्रिंक ब्रेक की भी घोषणा की जो प्रत्येक मैच के दौरान 2 बार होगा। ब्रेक की अवधि 2 मिनट और 30 सेकंड की होगी और इसे हर पारी के बीच में लिया जाएगा।

बता दें कि भारत इस बार टी-20 विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। जिसकी शुरुआत 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान होगी। भारत को 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है। इसके बाद टीम 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से और 3 नवंबर को अफगानिस्तान से भिड़ेगी। वहीं, वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप में प्लेयर्स को होगा ये बड़ा फायदा, अब अंपायरों की गड़बड़ी पर 2 बार टीमें ले सकेगी DRS

IPL 2021, CSK vs DC: आमने-सामने होंगे 'गुरु-चेला', जीतने वाली टीम जाएगी सीधे फाइनल