सार
सुपर 12 के ग्रुप 1 में पूर्व चैंपियन इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है। ICC के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा "हमें ICC पुरुष T20 विश्व कप 2021 के ग्रुप की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।
स्पोर्ट्स डेस्क. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T-20 World Cup 2021) को लेकर बड़ा ऐलान किया है। BCCI द्वारा आयोजित विश्व कप 2021 के लिए ग्रुप की घोषणा कर दी गई है। भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत लीग स्टेज में होगी। विश्वकप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक ओमान और संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा।
आईसीसी ने गुरुवार को T-20 वर्ल्ड कप 2021 के ग्रुप का ऐलान कर दिया है। पहले ग्रुप में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें है, वहीं दूसरे ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान है। दोनों ही ग्रुप में दो-दो टीमें और जुड़ेगी जिनका फैसला क्वालीफायर्स मैचों से होगा। क्वालीफार्यस मैचों के लिए भी आईसीसी ने दो ग्रुप बनाए हैं। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है।
ICC पुरुष T20 विश्व कप 2021 की मेजबानी BCCI द्वारा ओमान और संयुक्त अरब अमीरात में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक की जाएगी। भारत-पाकिस्तान मुकाबला किसी भी ICC टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मुकाबलों में होता है। अब तक हुए 6 टी-20 वर्ल्ड कप में सिर्फ दो बार (2009 और 2010) ही भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नहीं हुआ।
2007 में दो बार हराया था
2007 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच फाइनल सहित दो मैच हुए थे, दोनों मैचों में भारत को जीत मिली थी। वहीं, 2012 में दोनों टीमें सुपर-8 राउंड में भिड़ी थी। 2014 और 2016 में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज में मुकाबला हुआ था।