सार
क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के संबंध में कहा है कि अगर वह 100 टेस्ट मैच खेलते हैं तो उनका नाम रिकॉर्ड बुक्स में हमेशा के लिए दर्ज हो जाएगा।
मुंबई। क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर अहम बात कही है। उन्होंने विकेट कीपर बल्लेबाज को ऐसा मंत्र दिया है, जिससे वे रिकॉर्ड बुक्स में अमर हो सकते हैं। सहवाग ने इस युवा खिलाड़ी के बारे में कहा है कि अगर वह भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलते हैं तो रिकॉर्ड बुक्स में उनका नाम हमेशा के लिए दर्ज हो जाएगा।
सहवाग ने कहा कि अगर ऋषभ पंत केवल सफेद गेंद वाला क्रिकेट खेलते हैं तो कोई भी उन्हें उतना याद नहीं करेगा। अगर पंत रिकॉर्ड बुक्स में अपना नाम दर्ज कराना चाहते हैं तो उन्हें 100 टेस्ट मैच खेलने की कोशिश करनी चाहिए। टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरा शतक लगाने वाले भारत के एकमात्र क्रिकेटर सहवाग उन 11 भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं और 8500 से अधिक रन बनाए हैं। पंत ने अभी तक 30 टेस्ट मैच खेले हैं और 40.85 की औसत से 1920 रन बनाए हैं। पंत अकेले ऐसे विकेटकीपर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में शतक लगाया है।
इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा नाम
सहवाग ने कहा कि अगर ऋषभ 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलते हैं तो उनका नाम इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो जाएगा। अभी तक भारत के सिर्फ 11 क्रिकेटरों ने यह कामयाबी पाई है। हर कोई उन 11 खिलाड़ियों का नाम बता सकता है। उन्होंने कहा कि वनडे और टी20 मैच में जीत का आनंद लेना अच्छी बात है, लेकिन आपको लोग टेस्ट क्रिकेट के प्रदर्शन के लिए लंबे समय तक याद रखते हैं। यही कारण है कि विराट कोहली टेस्ट मैच खेलने पर इतना अधिक ध्यान देते हैं। वह जानते हैं कि अगर 100-150 या 200 टेस्ट मैच मैच खेलने का मौका मिला तो वह रिकॉर्ड बुक्स में अमर हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें- कोहली- रोहित नहीं, दिनेश कार्तिक को लगता है ये पाकिस्तानी खिलाड़ी बन सकता है नंबर-1
बता दें कि सहवाग ने एक दशक से अधिक के अंतरराष्ट्रीय करियर में टेस्ट में 49.34 के औसत और 82.23 के स्ट्राइक रेट से 8,586 रन बनाए हैं। उन्होंने एकदिवसीय मैचों में 35.05 के औसत और 104.33 के स्ट्राइक रेट के साथ 8,273 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें- MS Dhoni ने बदली नागालैंड की इस लड़की की लाइफ, हैलीकॉप्टर शॉट देख T-20 चैलेंज में मचा रही धूम