सार

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच आज शाम 6.30 बजे से नागपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। 6 बजे दोनों टीमों के बीच टॉस किया जाएगा और 30 मिनट बाद कांटे की टक्कर शुरू हो जाएगी। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि भारत के लिए यह मैच करो या मरो का मुकाबला है। 
 

India vs Australia Updates. भारतीट क्रिकेट टीम आज का मैच हारती है तो वह न सिर्फ सीरीज से हाथ धो बैठेगी बल्कि विश्व कप की सारी रणनीतियां भी धराशायी हो जाएंगी। यदि ऑस्ट्रेलिया की टीम आज का मुकाबला जीत जाती है तो वह विश्व चैंपियन के अपने रूतबे को बरकरार रखेगी और विश्व कप मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन की तरह शामिल होगी। इसलिए आज का मैच हर लिहाज से क्रिकेट फैंस के लिए शानदार होने जा रहा है। जहां दोनों टीमें जीतने के लिए जूझेंगी और दोनों के बीच कांटे की टक्कर दिखाई देगी। खेलप्रेमियों को आज शाम का स्लॉट जरूर बुक कर लेना चाहिए। 

कब और कहां देखें यह मैच
नागपुर क्रिकेट ग्राउंड पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच शाम को 6 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। हालांकि दोनों टीमों के बीच टॉस शाम 6 बजे ही हो जाएगा। इसके बाद 6.30 बजे से लाइव एक्शन शुरू हो जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैच का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। मोबाइल पर ऑनलाइन मैच देखना चाहते हैं तो हॉटस्टार पर जाना होगा। दोनों टीमों के बीच शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक आर या पार का मुकाबला होगा। जो भी टीम बेहतर यूनिट की तरह मैच खेलेगी वह जीत का सेहरा बांधेंगी। क्रिकेट फैंस मैच का लाइव अपडेट्स जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर आ सकते हैं। 

ऑस्ट्रेलिया का कांफिडेंस हाई है
टीम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मुकाबला जीतने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज है। टीम के खिलाड़ी चैंपियन की तरह हर क्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं भारतीय प्लेयर्स की बॉडी लैंग्वेज कुछ कमजोर दिख रही है। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों के साथ बातचीत की है लेकिन इसका कितना असर पड़ता है, यह कुछ ही देर बाद पता चल जाएगा। 

हैट्रिक बना चुके हैं चाहर
बांग्लादेश की टीम ने 2019 में भारत का दौरा किया था। तब यहां तीसरे टी20 मैच में दीपक चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक सहित कुल 6 विकेट लिए थे। चाहर ने इस मैच में 3.2 ओवर में केवल 7 रन दिए थे। इस मैच को टीम इंडिया ने 30 रनों से जीता था। दीपक चाहर का यह प्रदर्शन टी20 में भारत के गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उम्मीद है कि दीपक चाहर को आज के मैच में मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़े

IND V/S AUS: तकनीकी नहीं मानसिक समस्या से जूझ रही इंडियन बॉलिंग, पैडी अप्टन की मौजूदगी में हुई इमरजेंसी मीटिंग