सार

भारत और बांग्लादेश के बीच राजकोट में T-20 सीरीज का दूसरा मैच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम रहा। रोहित ने 43 गेंदों में 85 रनों की शानदार पारी खेली और उनकी इस पारी की बदौलत भारत यह मैच 8 विकेट से जीत गया।

राजकोट. भारत और बांग्लादेश के बीच राजकोट में T-20 सीरीज का दूसरा मैच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम रहा। गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम पर अपना सौवां मैच खेल रहे रोहित शर्मा ने शुरुआत से अपना हिटमैन रूप धारण किया और बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। रोहित ने 43 गेंदों में 85 रनों की शानदार पारी खेली और उनकी इस पारी की बदौलत भारत यह मैच 8 विकेट से जीत गया। रोहित के साथी शिखर धवन एक बार फिर लय में नहीं दिखे और 27 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई बांग्लादेश ने भारत को 154 रनों का लक्ष्य दिया । बांग्लादेश के लिए मोहम्मद नईम ने 36 रन बनाए, जबकि कप्तान महमुदुल्लाह और सौम्य सरकार ने 30-30 रनों की परियां खेली। 

100 T-20 खेलने वाले पहले भारतीय बने रोहित
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में अपने 100 T-20 मैच पूरे कर लिए हैं। रोहित भारत के लिए सबसे ज्यादा T-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। रोहित 100 T-20 मैच खेलने वाले भारत के पहले बल्लेबाज हैं। विश्व क्रिकेट में रोहित से आगे सिर्फ पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं मलिक ने 111 मैच खेले हैं। इस मैच में रोहित ने पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 99 T-20 मैच खेले हैं। इस मैच से पहले रोहित और आफरीदी सबसे ज्यादा T-20 मैच खेलने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर थे। 

शतक से चूके रोहित 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई, पर रोहित 85 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित के पास अपने सौवें मैच में शतक लगाने का मौका था। रोहित जिस लय में भी थे वो बड़ी आसानी से ऐसा कर सकते थे, पर रोहित ने एक साधारण गेंद पर अपना विकेट फेंक दिया और शतक शे चूक गए। 

विकेट के पीछे पंत का खराब प्रदर्शन
भारत के विकेट कीपर ऋषभ पंत आज विकेट के पीछे कुछ खास नहीं कर सके और उन्होंने भारत को विकेट दिलाने के कई अहम मौके गंवाए। कई बार गेंद पंत के दस्तानों से छिटकती दिखी। चहल की गेंद पर आसान स्टंपिंग के मौके को भी पंत ने गंवा दिया। बांग्लादेश की पारी के छठवे ओवर में चहल ने लिटन दास को पूरी तरह चकमा दे दिया और पंत के पास स्टंपिंग का आसान मौका था, पर पंत उत्साहित हो गए और उन्होंने गेंद को स्टंप से पहले ही पकड़ लिया। पंत की इस गलती की वजह से न सिर्फ भारत को विकेट मिलने से रह गया वल्कि यह गेंद नो बॉल भी हो गई और बांग्लादेश को अगली गेंद पर फ्री हिट भी मिली, जिस पर लिटन दास ने चौका जड़ दिया। 

सीरीज में 1-1 की बराबरी पर पहुंचा भारत  
बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच हराने के बाद भारतीय टीम की काफी आलोचना हुई थी। भारत ने इस हार से सबक लेकर अगले मैच में शानदार प्रधर्शन किया और बांग्लादेश को XXXXXXXXXXXXX विकेट से मात दी। कप्तान रोहित ने भारत के लिए शानदार पारी खेली और अपने सौवें मैच में अपने दम पर टीम को जीत दिलाई। बांग्लादेश का कोई भी गेंदबाज रोहित को नहीं रोक सका और भारतीय कप्तान ने मैदान के चारो तरफ शॉट लगाते हुए एकतरफा अंदाज में मैच जीत लिया।  

लय में नहीं दिखे धवन
वर्ल्ड कप में लगी चोट के बाद धवन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पिछले मैच में भी उन्होंने सबसे ज्यादा रन जरूर बनाए थे पर उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी कम था और धवन की यह पारी भारत के लिए नुकसानदेह साबित हुई। अब अगले मैच में भी शिखर पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव था, पर शिखर इस मैच में भी लय में नहीं दिखे। धवन ने सिर्फ 27 गेंदो में 31 रन बनाए और एक साधारण गेंद पर अपना विकेट फेंककर आउट गए।   

स्पिनर्स ने की शानदार गेंदबाजी
भारत के लिए स्पिन गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। चहल,सुंदर और क्रुणाल का तिकड़ी ने 10 ओवरों में सिर्फ 70 रन दिए और तीन विकेट निकाले। बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत मिलने के बाद स्पिनर्स ने पहले दबाव बनाया और फिर विकेट निकाले। दीपक चहर ने भी कसी गेंदबाजी करते हुए रन नहीं दिए और एक विकेट भी लिया। हालांकि खलील अहमद एक  बार फिर मंहगे साबित हुए। खलील ने अपने चार ओवरों में 1 विकेट लेकर 44 रन खर्चे। अगले मैच में टीम मैनेजमेंट खलील की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकता है। 

टीम

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), खलील अहमद, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, राहुल चाहर, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, क्रुणाल पंड्या, रिषभ पंत, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर।

बांग्लादेश- महमुदुल्लाह रियाद (कप्तान), लिटन दास, सौम्य सरकार, नईम शेख, मुश्फिकुर रहीम, आफिफ हुसैन, मोसाद्देक हुसैन सेकत, अमीनुल इस्लाम बिप्लब, अल अमीन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान और शैफुल इस्लाम।