सार

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई में 13 फरवरी से खेला जाएगा। इसके लिए शुक्रवार को इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए 12 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई में 13 फरवरी से खेला जाएगा। इसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार है। शुक्रवार को इंग्लैंड (team England) ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए 12 खिलाड़ियों (playing 12) की घोषणा कर दी है। भारत के खिलाफ इस मैच में 5 नए इंग्लिंश खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है। आइए आपको बताते हैं किन-किन खिलाड़ियों को टीम शामिल किया गया है।

दूसरे टेस्ट बाहर हुए जोफ्रा आर्चर
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। दरअसल, उन्हें कोहनी में इंजरी हो गई है। ऐसे में वह दूसरा टेस्ट मैच खेलते नजर नहीं आएंगे। बता दें कि पहले टेस्ट मैच में 3 विकेट अपने नाम किए थे।

मैच जिताऊं खिलाड़ियों को दिया आराम
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने पिछले टेस्ट के हीरो रहे जेम्स एंडरसन (James Anderson) समेत 4 खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऑर्चर के साथ ही स्पिनर डॉम बेस और विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉस बटलर दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और ऑलराउंडर मोईन अली समेत 5 नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जिसमें ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स और विकेटकीपर बेन फोक्स शामिल है।

इंग्लैंड के 12 खिलाड़ी
जो रूट (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रोरी बर्न्स, सिब्ले, लॉरेंस, बेन स्टोक्स, ओली पोप, मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, क्रिस वोक्स और ओली स्टोन।

भारत के संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली  (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, एक्सर पटेल, जसप्रित बुमराह, इशांत शर्मा।