सार

भारत ने 300 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाएं। शुरुआती झटके के बाद भारत ने अपनी पारी संभाली और टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपने बल्ले से कमाल करके दिखाया। वहीं, क्रीज पर ऋषभ पंत (33 रन) और अक्षर पटेल (5 रन) बनाकर नाबाद हैं।


स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहली पारी में भारत ने 300 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाएं। शुरुआती झटके के बाद भारत ने अपनी पारी संभाली और टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपने बल्ले से कमाल करके दिखाया। वहीं, क्रीज पर ऋषभ पंत (33 रन) और अक्षर पटेल (5 रन) बनाकर नाबाद हैं।

खूब जमी रहाणे और रोहित की जोड़ी
दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन पार्टनशिप की। जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने करियर का चौथा 150+ स्कोर बनाया। हालांकि 231 बॉल पर 161 रन बनाकर वह लीच का शिकार हो गए। वहीं, रहाणे (Ajinkya Rahane) ने बेहतरीन साझेदारी करते हुए 67 रन बनाए है। बता दें कि रोहित ने इस मैच में अपने करियर का 7वां और इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट शतक जड़ा है। वहीं अजिंक्य रहाणे के करियर का ये 23वां अर्धशतक है। 

बिना खाता खोले आउट हुए कोहली और गिल
रोहित के साथ ओपनिंग करने वाले शुभमन गिल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। वहीं, कप्तान कोहली भी बिना रन बनाए ही मोइन अली का शिकार हो गए। इनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 58 गेंदों पर 21 रन बनाए हैं। आर अश्विन 13 रन बनाकर आउट हुए। 

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन) 
रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, डैनियल लॉरेंस, जो रूट (c), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (WC), मोइन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक नीच, ऑली स्टोन।

भारत (प्लेइंग इलेवन) 
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (WC), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज।