सार

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के वनडे सीरीज से ब्रेक लेने के ऊपर सवाल उठाते हुए कहा, "उनकी छुट्टी लेने का समय गलत है और वह सही समय पर ब्रेक ले सकते थे।"

स्पोर्ट्स डेस्क: पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है। अजहरुद्दीन ने कोहली के वनडे सीरीज से ब्रेक लेने के ऊपर सवाल उठाते हुए कहा, "उनकी छुट्टी लेने का समय गलत है और वह सही समय पर ब्रेक ले सकते थे।"

अजहर ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, "विराट कोहली ने सूचित किया है कि वह वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और रोहित शर्मा आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। ब्रेक लेने में कोई बुराई नहीं है लेकिन सही समय पर छुट्टी लेनी चाहिए थी। इससे भारतीय टीम में दरार की अटकलें तेज हो जाएंगी।" 

पूर्व कप्तान ने कहा, "लोगों में यही संदेश जाएगा कि भारत के नए वनडे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच शायद चीजें ठीक नहीं चल रही हैं, क्योंकि टेस्ट टीम से शर्मा बाहर हो गए हैं तो वहीं, कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।"  

बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए विराट ने लिया ब्रेक: 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली वनडे सीरीज मिस करने जा रहे हैं क्योंकि वह अपनी बेटी वामिका का पहला जन्मदिन मनाने के लिए समय निकालना चाहते हैं। वामिका का जन्म पिछले साल 11 जनवरी को हुआ था और कोहली अपने परिवार के साथ छुट्टी की योजना बना रहे हैं। पिछले साल, जब वामिका का जन्म हुआ था तब कोहली ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड में पहले टेस्ट के बाद अवकाश पर चले गए थे, जिसके बाद अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया का नेतृत्व किया था। 

जानबूझकर या अनजाने में दोनों नहीं खेलेंगे अफ्रीकी दौरे पर साथ: 

इतना लगभग तय है कि ये दोनों खिलाड़ी साउथ अफ्रीकी दौरे पर साथ में नहीं खेलेंगे। अब भले ही ये जानबूझकर हो या अनजाने में।  हालांकि दोनों ने ही एक-दूसरे के खिलाफ कभी भी खुलकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन मीडिया में समय-समय में इनके टकराव की खबरें आती रहती हैं। हाल ही में विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था और उनके स्थान पर रोहित को टीम की कमान दी गई थी। अब रोहित दो फॉर्मेट (वनडे और टी20) में भारतीय टीम के कप्तान हैं और विराट एक ही फॉर्मेट (टेस्ट) के। 

यह भी पढ़ें: 

Virat vs Rohit: विराट कोहली और रोहित शर्मा के टकराव से परेशान हो चुका है BCCI, कप्तानी के नए विकल्प की तलाश

Vijay Hazare Trophy: रन मशीन ऋतुराज गायकवाड़ ने की कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी, 5 मैचों में जमाया चौथा शतक

OMG: इस रिकॉर्ड के मामले में युगांडा टीम से भी पीछे है Team India, पाक है नंबर 1, AUS-NZ टॉप 5 में भी नहीं