जोहान्सबर्ग में 1400 मीटर की ऊंचाई पर बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास किया। 

स्पोर्ट्स डेस्क: 26 दिसंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से होने वाली है। इसलिए भारतीय टीम टेस्ट (Indian Cricket Team) सीरीज जीतने के लिए जोहान्सबर्ग की परिस्थितियों से अनुकूल होने के साथ कड़ी मेनहत कर रही है। बीसीसीआई (BCCI) ने मंगलवार को टीम के दूसरे अभ्यास सत्र की तस्वीरें पोस्ट कीं। इस पोस्ट में टीम इंडिया के खिलाड़ी कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं। 

View post on Instagram

1400 मीटर की ऊंचाई पर अभ्यास कर रही है टीम इंडिया

एक लंबे अभ्यास सत्र में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ खिलाड़ियों को कुछ स्पेशल टिप्स देते दिखाई दे रहे हैं। द्रविड़ ने पहले प्रशिक्षण सत्र में अच्छे अभ्यास पर जोर दिया था, इसके बाद दूसरे दिन उन्होंने विकेटकीपर ऋषभ पंत और रिद्धिमान साहा को विकेट के पीछे कुछ स्पेशल गुण सिखाए। जोहान्सबर्ग में 1400 मीटर की ऊंचाई पर बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए विराट कोहली एक स्वेटर पहनकर अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने आए थे, जिसके बाद उन्हें द्रविड़ से बल्लेबाजी के टिप्स लेते हुए देखा गया। 

गेंदबाजी कोच ने कहा, खिलाड़ियों को उछाल से बिठाना होगा तालमेल

बाद में द्रविड़ और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को जसप्रीत बुमराह सहित भारतीय तेज गेंदबाजों के साथ बातचीत करते देखा गया, जिन्हें यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया था। तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान भारत के तेज गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम रहने वाली है। पूरी उम्मीद है कि भारतीय गेंदबाज अफ्रीकी बल्लेबाजों को चुनौती देते नजर आएंगे। द्रविड़ इस बात पर खास ध्यान देते नजर आए कि कैसे नेट्स में मोहम्मद सिराज और उमेश यादव गेंदबाजी कर रहे हैं। भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा है कि उनके खिलाड़ियों को उछाल वाली परिस्थितियों के लिए तैयार रहना होगा और सही क्षेत्रों पर हिट करने के लिए उन्हें अपनी तकनीक पर काम करना होगा। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: तीन साल पहले संन्यास लेना चाहते थे अश्विन, रवि शास्त्री की इस बात से थे नाराज

अस्पताल में भर्ती हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर आबिद अली, ये वजह आ रही सामने

रोहित शर्मा ने अपनी पत्नी रितिका सजदेह को कुछ इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई