सार
भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच अब तक 44 टेस्ट मैच खेले गए गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 20 में जीत दर्ज की है। 7 मैच श्रीलंका के पक्ष में रहे हैं और 17 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। भारत में दोनों टीमों के बीच 20 मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने इनमें से 11 में जीत दर्ज की है जबकि 9 मैच ड्रॉ रहे। श्रीलंका टीम अब तक एक बार भी भारत में टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच अब तक 44 टेस्ट मैच खेले गए गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 20 मैचों में जीत दर्ज की है। 7 मैच श्रीलंका के पक्ष में रहे हैं और 17 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। भारत में दोनों टीमों के बीच 20 मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने इनमें से 11 में जीत दर्ज की है जबकि 9 मैच ड्रॉ रहे। श्रीलंका टीम अब तक एक बार भी भारत में टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है।
दूसरे दिन का खेल खत्म
भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। दिन का खेल समाप्त होने पर श्रीलंका ने पहली पारी में 4 विकेट खोकर 108 रन बना लिए हैं। खेल समाप्ति के समय पथुम निसांका 26 रन और चरीथ असलांका 1 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका टीम अभी भी भारत के स्कोर से 466 रन पीछे है। ऐसे में टीम पर फॉलोऑन का खतरा भी मंडरा रहा है।
श्रीलंकाई टीम लड़खड़ाई
एक समय बिना किसी विकेट पर 47 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही श्रीलंकाई टीम इसके बाद लड़खड़ा गई। 48 के स्कोर पर लाहिरू थिरिमाने (17 रन) के आउट होने के बाद 59 के स्कोर पर टीम को कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (28 रन) के रूप में दूसरा झटका लगा। इसके बाद टीम का तीसरा विकेट 96 के स्कोर पर एंजेलो मैथ्यूज (22 रन) के रूप में गिरा। उन्हें बुमराह ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद खेल समाप्ति से कुछ देर पहले धनंजय (1 रन) को अश्विन ने आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई।
19वें ओवर में लगी भारत के हाथ पहली सफलता
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत को 48 के स्कोर पर पहली सफलता दिलाई है। श्रीलंकाई पारी के 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर अश्विन ने ओपनर लाहिरू थिरिमाने को एलबीडब्ल्यू आउट कर चलता किया। लाहिरू ने 60 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन बनाए।
श्रीलंका की ठोस शुरुआत
भारत द्वारा बड़े स्कोर के जवाब में श्रीलंका ने धीमी लेकिन ठोस शुरुआत की है। टीम ने 10 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए हैं। श्रीलंकाई बल्लेबाजों की बल्लेबाजी देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि शुरुआत में उनका पूरा ध्यान सिर्फ विकेट पर जमने में है।
भारत ने 574/8 रनों पर घोषित की पारी
भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का शनिवार को दूसरा दिन है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने 574/8 रनों के विशाल पर आकर पहली पारी घोषित की। पहली पारी में भारतीय टीम ने 129.2 ओवर बल्लेबाजी की।
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 175 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 228 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में 17 चौके और 3 छक्के जमाए। जडेजा के अलावा ऋषभ पंत 96 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से दो अन्य बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया। हनुमा विहारी (58 रन) और आर. अश्विन (61 रन) ने अहम पारियां खेलकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
बेअसर रही श्रीलंकाई गेंदबाजी
श्रीलंकाई की ओर से सभी गेंदबाज बेअसर साबित हुए। कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं रहा जिसके सामने किसी भी भारतीय बल्लेबाज को बल्लेबाजी के दौरान परेशानी हुई हो। सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडो और लसिथ एंबुलदेनिया 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं लाहिरू कुमारा और धनंजय 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।
रवींद्र जडेजा ने जमाया टेस्ट करियर का दूसरा शतक
रवींद्र जडेजा ने अपना शतक पूरा कर लिया है। ये उनके टेस्ट करियर का दूसरा ही शतक है। उन्होंने अपने शतक को पूरा करने के लिए 160 गेंदों का सामना किया। अश्विन के साथ उनकी अहम साझेदारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।
अश्विन ने ठोकी 12वीं टेस्ट फिफ्टी
भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक जमा दिया है। इस पारी के दौरान ने कई दर्शनीय शॉट खेले हैं और उनका आत्मविश्वास भी देखते ही बन रहा है। उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 67 गेंदों का सामना किया। काफी कम लोग जानते हैं कि अश्विन टेस्ट मैचों में भारत के लिए 5 शतक भी जमा चुके हैं। समय से साथ उनकी बल्लेबाजी में निखार आता जा रहा है।