सार
कोहली ने इस मैच के दौरान टेस्ट क्रिकेट में एक और कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। विराट ने अपने टेस्ट करियर के 8,000 रन पूरे कर लिए हैं। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 8,000 रनों के आंकड़े तक पहुंचने वाले केवल छठे भारतीय खिलाड़ी हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच में मोहाली में खेला जा रहा है। ये मैच विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए खास अहमियत रखता है। ये मैच विराट के टेस्ट करियर का 100वां मैच है। इस इस मैच को खास बनाते हुए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने शनिवार को विराट कोहली को 100वें टेस्ट में गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) दिया।
अपनी टीम द्वारा इस सम्मान को पाकर विराट काफी खुश नजर आए। उन्होंने सभी साथियों का अभिवादन स्वीकार किया और हाथ हिलाकर उन्हें धन्यवाद प्रकट किया। कोहली ने मौजूदा टेस्ट की पहली पारी में 45 रन बनाए और उन्हें लसिथ एम्बुलडेनिया ने आउट किया।
यह भी पढ़ें: IND vs SL: टेस्ट क्रिकेट में कोहली के 8,000 रन पूरे, जानें विराट से पहले कौन-कौन से भारतीय पहुंचे इस मुकाम तक
विराट ने पूरे किए 8,000 टेस्ट रन
कोहली ने इस मैच के दौरान टेस्ट क्रिकेट में एक और कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। विराट ने अपने टेस्ट करियर के 8,000 रन पूरे कर लिए हैं। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 8,000 रनों के आंकड़े तक पहुंचने वाले केवल छठे भारतीय खिलाड़ी हैं। विराट से पहले सचिन तेंदुलकर (15,921 रन), राहुल द्रविड़ (13,265 रन), सुनील गावस्कर (10,122 रन), वीवीएस लक्ष्मण (8,781 रन) और वीरेंद्र सहवाग (8,503 रन) इस मुकाम तक पहुंचने में सफल रहे हैं।
भारत ने 574/8 रनों पर घोषित की पारी
भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का शनिवार को दूसरा दिन है। भारतीय क्रिकेट टीम ने 574/8 रनों के विशाल पर आकर पहली पारी घोषित की। पहली पारी में भारतीय टीम ने 129.2 ओवर बल्लेबाजी की।
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 175 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 228 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में 17 चौके और 3 छक्के जमाए। जडेजा के अलावा ऋषभ पंत 96 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से दो अन्य बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया। हनुमा विहारी (58 रन) और आर. अश्विन (61 रन) ने अहम पारियां खेलकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
यह भी पढ़ें: