सार

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने दूसरा मैच 44 रनों से जीत लिया।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने दूसरा मैच 44 रनों से जीत लिया। इससे पूर्व भारत ने पहला वनडे मैच 6 विकेट से अपने नाम किया था। 

विंडीज के खिलाफ लगातार 11वीं द्वीपक्षीय सीरीज जीत 

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ये भारतीय टीम की यह जीत इसलिए भी खास हो जाती है क्योंकि यह विंडीज के खिलाफ उसकी लगातार 11वीं द्वीपक्षीय सीरीज जीत रही। रोहित शर्मा को लिए भी यह सीरीज जीत खास है बतौर नियमित  वनडे कप्तान यह उनकी पहली सीरीज है।  

193 रनों पर ढेर हुई विंडीज टीम 

238 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 46 ओवर में केवल 193 रन बनाकर ही ढेर हो गई। लगातार विकेटों की पतन के चलते टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट खोती रही और साधारण स्कोर पर ढेर हो गई। टीम की ओर से सर्वाधिक 44 रन ब्रुक्स ने बनाए। इसके अलावा एकेल हुसैन ने 34 रनों की पारी खेली। ओडेन स्मिथ ने 24 रनों की पारी खेली। 

प्रसिद्ध ने किया प्रभावित 

भारतीय गेंदबाजों में प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी गेंदबाजी से सबसे ज्यादा प्रभावित किया। उन्होंने 9 ओवर में केवल 12 रन देकर ही 4 विकेट हासिल किए। उन्होंने 3 ओवर मेडन भी फेंके। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट लिए। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर के खाते में एक-एक विकेट आया।  

44 रनों के अंतराल में आधी टीम आउट 

वेस्टइंडीज टीम अच्छी शुरुआत को बरकरार नहीं रख सकी और दबाव में बिखर गई। 31 रन पर टीम ने एक भी विकेट नहीं खोया था, लेकिन 76 के स्कोर पर टीम के 5 विकेट आउट हो गए। इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। शुरुआती पांच में से तीन विकेट उन्हीं की झोली में गए हैं। एक विकेट शार्दुर ठाकुर के खाते में गया और एक विकेट युजवेंद्र चहल लेने में कामयाब रहे। 

कृष्णा ने दिए दोनों शुरुआती झटके 

तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने वेस्टइंडीज टीम को एक के बाद एक दो झटके देते हुए बैकफुट पर धकेल दिया। टीम सात ओवर बिना किसी नुकसान के 31 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी। इसके बाद आठवें ओवर में कृष्णा ने तीसरी गेंद पर ब्रेंडन किंग (18 रन) को पंत के हाथों कैच करववाकर चलता किया। इसके बाद अपने अगले ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने डेरेन ब्रावो (1 रन) को भी पंत के हाथों ही कैच करवाकर वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब कर दी।

विंडीज गेंदबाजों ने नचाया, कोई गेंदबाज नहीं रहा खाली हाथ 

पहले वनडे मैच की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए विंडीज गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। कैरेबियन बॉलर्स ने नियमित अंतराल में विकेट लेते हुए भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। लगातार विकेट गिरने के चलते भारतीय बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सके और साधारण स्कोर ही बना सके। गेंदबाजों में अल्जारी जोसेफ और एडेन स्मिथ दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं केमार रोच, जेसन होल्डर, हुसैन और एलन एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे। 

केएल राहुल के आउट होते ही फिर लड़खड़ाई टीम 

उपकप्तान केएल राहुल के आउट होते ही टीम इंडिया फिर से लड़खड़ा गई। 134 के स्कोर पर राहुल (49) आउट हुए, उसके कुछ देर बाद ही सेट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (64) भी चलते बने। टीम के खाते में 192 रन ही जुड़े थे कि वाशिंगटन सुंदर (24 रन) भी चलते बने। इसके बाद 212 के स्कोर पर ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (8 रन) टीम को संकट की स्थिति में छोड़कर चलते बने। 224 के स्कोर पर मोहम्मद सिराज (3 रन) भी आउट हो गए। 

सूर्यकुमार का शानदार अर्धशतक 

सूर्यकुमार यादव ने एक फिर संकट के समय शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया की लाज बचाई है। उन्होंने 70 गेंदों में अपने वनडे क्रिकेट करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। शुरुआती झटकों के बाद टीम इंडिया परेशानी में दिखाई दे रही थी, ऐसे वक्त में उन्होंने उपकप्तान केएल राहुल के साथ मिलकर टीम को संभाला। 

अर्धशतक से चूके केएल राहुल 

उपकप्तान केएल राहुल अर्धशतक जमाने से चूक गए। 49 के स्कोर पर खराब तालमेल के चलते वे रनआउट हो गए। राहुल ने 48 गेंदों का सामना कर 49 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जमाए। राहुल के आउट होने पर टीम का स्कोर 134 रनों पर चार विकेट हो गया।

भारत की खराब शुरुआत 

भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत काफी खराब रही है। 9 रन के स्कोर पर टीम को कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। रोहित 8 गेंदों का सामना कर केवल 5 रन ही बना सके। केमारू रोच की गेंद पर उन्हें शाई होप ने कैच किया। दूसरे ओपनर ऋषभ पंत भी ज्यादा कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 34 गेंदों में 18 रन बनाकर चलते बने। स्मिथ के इसी ओवर की छठी गेंद पर विराट कोहली (18 रन) भी आउट हो गए। 

वेस्टइंडीज ने टॉस जीता 

वेस्टइंडीज टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है। केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है, वहीं युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को बाहर किया गया है। वेस्टइंडीज टीम में कीरोन पोलार्ड चोटिल होने के कारण बुधवार को मैच नहीं खेल रहे हैं। 

भारत-वेस्टइंडीज जब-जब हुए आमने-सामने: 

कुल मैच- 134

भारत जीता- 65
वेस्टइंडीज जीता- 63  
टाई/परिणाम नहीं- 6 

अहमदाबाद में टीम इंडिया का प्रदर्शन: 

कुल मैच- 16 

जीत- 8 
हार- 8 

रोचक जानकारी- 

-दोनों टीमों को अपने पिछले पांच में से चार में हार का सामना करना पड़ा है। 
-अपने आखिरी वनडे शतक के बाद से 19 मैचों में विराट कोहली का औसत 40.68 का है।
-मौजूदा विंडीज टीम में केवल शाई होप का औसत विराट से अधिक है। 
-चहल ने पिछले मैच में अपने 100 वनडे विकेट पूरे किए थे। 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में उनका औसत तीसरा (बुमराह पहले और शमी दूसरे) सर्वश्रेष्ठ है। स्पिनर्स में पहले नंबर पर हैं। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं: 

भारत (प्लेइंग इलेवन): 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा।

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): 

शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), जेसन होल्डर, अकील होसेन, फैबियन एलन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ और केमार रोच।