सार

भारत बनाम बांग्लादेश (Inida vs Bangladesh) के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर 2022 से शुरू होने वाला है। इससे पहले टीम इंडिया को डबल झटका लगा है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे। वहीं टीम के खिलाड़ी नवदीप सैनी को भी बाहर कर दिया गया है।
 

India V/S Bangladesh Test Update. भारतीय टीम के कप्तान और स्टार प्लेयर रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच से भी रूल्ड-आउट हो चुके हैं। इसके अलावा क्रिकेटर नवदीप सैनी भी दूसरे टेस्ट से बाहर रहेंगे। बीसीसीआई ने ट्विट कर इस बात की पुष्टि की है और कहा है कि रोहित शर्मा के अंगूठे की चोट अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई जिसकी वजह से वे दूसरे टेस्ट से भी बाहर रहेंगे। वहीं तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी टीम से बाहर हो चुके हैं।

बीसीसीआई ने क्या कहा 
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बयान जारी किया और कहा कि रोहित शर्मा अपने बाएं हाथ के अंगूठे की चोट के बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। रोहित शर्मा को यह चोट बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में हुए दूसरे वनडे के दौरान लगी थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम का कहना है कि यह चोट ठीक होने में कुछ और समय लगेगा। इससे साफ है कि टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथ में होगी और दूसरे टेस्ट मैच में लगभग वही टीम उतरेगी, जो टीम पहला टेस्ट मैच खेली थी।

नवदीप सैनी क्यों हैं बाहर
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के पेट की मांसपेशियों में खिंचाव है जिसकी वजह से वे टीम से बाहर हैं। माना जा रहा है कि तेज गेंदबाज अब अपनी चोट को लेकर प्रबंधन के साथ एनसीए को रिपोर्ट करेंगे। नवदीप को पहले टेस्ट मैच में भी टीम में जगह नहीं दी गई थी। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया और भारत ने 188 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर के खेला जाएगा।

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया- केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भगत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।

यह भी पढ़ें

फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में हैट्रिक लगाने वाले दूसरे प्लेयर एमबापे, पहली बार एक क्रिकेटर ने किया था ये कारनामा