सार
चेन्नई में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट के आखिरी दिन पर भारत की पारी लड़खाड़ाती जा रही है। पहले सेशन के तक आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट चुकी है।
स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट के आखिरी दिन पर भारत की पारी लड़खाड़ाती जा रही है। पहले सेशन के तक आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट चुकी है। इस सेशन में सिर्फ शुभमन गिल ने 50 रन बनाएं, बाकि सभी बल्लेबाज कम रन बनाकर आउट हो गए। जहां, चेतेश्वर पुजारा ने 15 रन, पंत ने 11 रन और रोहित शर्मा ने महज 12 रन बनाएं, तो अजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
भारत के लिए कड़ा इम्तिहान
ब्रिस्बेन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने वाली भारतीय टीम से वैसी ही उम्मीद इस टेस्ट मैच में भी की जा रही है। इंग्लैंड की पहली पारी में भले ही भारतीय गेंदबाजी लड़खड़ा गई हो, लेकिन दूसरी पारी में कमबैक करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने अंग्रेजों को 178 रनों पर रोक दिया। अब आगे का कमाल भारतीय बल्लेबाजों को करना होगा। बता दें कि इंग्लैंड ने पहली पारी की लीड और दूसरी पारी के स्कोर मिलाकर भारत को 420 रनों का लक्ष्य दिया है। ये टेस्ट क्रिकेट में अभी तक का सबसे बड़ा चेज हैं। इससे पहले 418 रन लक्ष्य सबसे ज्यादा था। इसे 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज ने चेज किया था। वहीं, भारत ने 406 रन के स्कोर का पीछा किया था। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था।
विराट से टीम को कई उम्मीदें
भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट जिस मोड़ पर आ गया है, यहां से कप्तान कोहली की पारी बहुत अहमियत रहने वाली है। पहली पारी में विराट सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं, इंग्लैंड के कप्तान ने पहली पारी में दोहरा शतक लगाया था। बता दें कि साल 2020 में विराट कोहली ने 3 टेस्ट मैच, 9 वनडे और 10 टी-20 मैच खेलें, लेकिन उनमें से एक भी मैच में उन्होंने शतकीय पारी नहीं खेली। आज मौका भी है और टीम को उनकी बेहतरीन पारी की दरकार भी है।
भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, शहबाज नदीम, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा।
इंग्लैंड टीम के प्लेइंग इलेवन
डोमिनिक सिबले, रोरी बर्न्स, डेनियर लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ऑली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, जैक लीच, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन।