सार

India vs Ireland T20 series: भारत और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी-20 टेस्ट सीरीज के लिए जा रही है। जिसका पहला मुकाबला भारत ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। लेकिन इस दौरान भारतीय खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी के लिए क्या कहा आइए हम आपको बताते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क : रविवार, 26 जून 2022 को भारत और आयरलैंड के बीच दो मैचों की t20 सीरीज का पहला मुकाबला (India vs Ireland 1st T20I) खेला गया। हालांकि, बारिश के चलते यह मैच केवल 12 ओवर का ही हो सका। जिसमें भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) को प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the match) चुना गया। मैच के बाद उन्होंने आयरलैंड की ठंड के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को ही जिम्मेदार ठहरा दिया। आइए आपको बताते हैं कि पोस्ट मैच इंटरव्यू के दौरान युजवेंद्र चहल ने ऐसा क्या कहा जिसकी चर्चा खूब हो रही है...

चहल का अजीबोगरीब बयान
दरअसल, भारत और आयरलैंड के बीच हुए मैच के बाद जब चहल को पोस्टमैच सेरेमनी के दौरान प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। तो उन्होंने इस दौरान अजीबोगरीब बयान दे दिया। दरअसल, चहल ने कहा कि हार्दिक की वजह से ज्यादा ठंड लग रही है तीन स्वेटर पहन कर भी काम नहीं चल रहा। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि 'आयरलैंड का मौसम इतना ठंडा है कि यहां गेंदबाजी करना काफी मुश्किल हो रहा है।' उन्होंने कहा कि 'मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं फिंगर स्पिनर बन गया हूं, लेकिन मुझे इन हालातों में खुद को ढालना आता है।'

बेहद कूल है हार्दिक
इस दौरान युजवेंद्र चहल ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी को लेकर कहा कि वह बेहद कूल कप्तान है। 'हार्दिक की कप्तानी में टीम का माहौल एकदम कूल है। वह मुझे और बाकी खिलाड़ियों को खुलकर अपना प्लान बताते हैं और हमें अपनी तरह से प्लान एग्जीक्यूट करने के लिए आजादी भी देते हैं। उनके कारण टीम का तापमान भी गिर गया और 3-3 स्वेटर पहनने के बावजूद मेरा काम नहीं चल पा रहा है।'

पहला मैच हारी आयरलैंड 
बता दें कि भारत और आयरलैंड के बीच पहला मुकाबला रविवार, 26 जून 2022 को डबलिन में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए। इसके बाद भारत 9.2 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में दीपक हुडा ने 47 रन बनाए। वहीं, युजवेंद्र चहल ने 3 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट चटकाया। जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

यह भी पढ़ें India vs Ireland 1st T20I में नहीं दिखी जम्मू एक्सप्रेस कि वह रफ्तार, केवल 7 बॉलों में सिमट गया डेब्यू मैच

Ranji Trophy 2022: मध्य प्रदेश ने पहली बार जीता रणजी ट्राफी का खिताब, 41 बार के चैंपियन मुंबई को हराया