सार

India vs Ireland: भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। इस बीच युजवेंद्र चहल की वाइफ उन्हें चीयर करने लंदन से सीधे आयरलैंड पहुंच गई है।

स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज (India vs Ireland T20 series) खेल रही है। तो दूसरी ओर टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) की वाइफ धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) अपनी छुट्टियों को छोड़कर अपने पति और उनकी टीम को चीयर करने के लिए डबलिन पहुंच गई हैं, जहां से उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। जिसमें वो भारतीय जर्सी पहने टीम को चीयर करती नजर आ रही है। बता दें कि रविवार को हुए मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराकर पहला मैच तो अपने नाम कर लिया है।

View post on Instagram
 

चहल को चीयर करने पहुंची धनश्री
भारत और आयरलैंड के बीच हुए पहले मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 3 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट चटकाया और उन्हें इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। इस दौरान उनका लेडी लक यानि कि उनकी वाइफ धनश्री वर्मा उनके साथ वहां पर मौजूद थीं। उन्होंने डगआउट में बैठे हुए अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टा स्टोरी पर शेयर की। जिसमें वह भारतीय टीम की जर्सी पहने अपनी अपने पति और उनकी टीम को सपोर्ट करती नजर आ रही हैं। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

लंदन में मना रही थी छुट्टियां 
बता दें कि 2 दिन पहले ही धनश्री वर्मा छुट्टियां मनाने के लिए लंदन पहुंची थी। जहां से उन्होंने अपनी कई सारी तस्वीरें शेयर की थी। इस दौरान जैसे ही भारत और आयरलैंड के बीच सीरीज शुरू होने वाली थी। वह लंदन में अपनी छुट्टियों को खत्म करके सीधे आयरलैंड पहुंच रही है। यहां भारत को आयरलैंड के खिलाफ दो मैच खेलने हैं। पहला मैच भारत ने अपने नाम कर लिया है। वहीं, दूसरा मैच 28 जून को खेला जाएगा। भारत दूसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा।

View post on Instagram
 

पहले मैच का हाल
भारत और आयरलैंड के बीच पहला मुकाबला रविवार, 26 जून 2022 को डबलिन में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए। इसके बाद भारत 9.2 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और आयरलैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। बता दें कि भारत और आयरलैंड के बीच हुए अबतक 4 टी20 मैच में आयरिश टीम ने एक भी मैच नहीं जीता है।

यह भी पढ़ें India vs Ireland 1st T20I में नहीं दिखी जम्मू एक्सप्रेस कि वह रफ्तार, केवल 7 बॉलों में सिमट गया डेब्यू मैच

स्टाइल के मामले में रोहित-कोहली से आगे है भारतीय टीम के नए कप्तान, देखें हार्दिक पांड्या की लग्जीरियस लाइफ