सार
भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। लखनऊ में खेला गया पहला मैच टीम इंडिया ने 62 रनों से अपने नाम किया था। दूसरा मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होगा।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। लखनऊ में खेला गया पहला मैच टीम इंडिया ने 62 रनों से अपने नाम किया था। दूसरा मैच धर्मशाला के हिमाचर प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होगा। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के हौसले काफी बुलंद हैं क्योंकि टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज को घरेलू टी 20 सीरीज में 3-0 से हराया है। इससे पूर्व वनडे सीरीज में भी भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।
ईशान-अय्यर से फिर उम्मीद
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम शनिवार को धर्मशाला में दूसरे टी 20 में श्रीलंका पर जीत के क्रम को जारी रखते हुए सीरीज में अजेय बढ़त बनाने की कोशिश करेगी। पहले मैच में बड़े अंतर से मिली जीत से टीम काफी उत्साहित है और उस मैच से कई पॉजिटिव चीजें भी देखने को मिली हैं। विंडीज के खिलाफ ईशान किशन का प्रदर्शन काफी हल्का रहा था, लेकिन पहले मैच में शानदार पारी के बाद वे फॉर्म में लौट आए हैं। उन्होंने 56 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 89 रन बनाए थे। वहीं श्रेयस अय्यर ने 3 नंबर पर दमदार पारी खेल टीम को अच्छी तरह से संभाला। उन्होंने 28 गेंदों पर नाबाद 57 रनों के साथ अपनी प्रतिभा का सही प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें: IPL 2022 Schedule: BCCI ने दो ग्रुप में बांटी 10 टीमें, सभी टीमें खेलेंगी 14 लीग मुकाबले
जडेजा को ऊपरी क्रम पर भेजा जा सकता है
ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण पहले मैच से चूक गए थे और अब ये भी तय हो चुका है कि पूरी सीरीज में ही नहीं खेल पाएंगे। उनके स्थान मयंक अग्रवाल को दल में शामिल किया गया है। युवाओं को मौका देने के लिए कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से खुद को नीचले क्रम में डिमोट कर सकते हैं। पिछले मैच में ऊपर के क्रम में बल्लेबाजी करने आए रवींद्र जडेजा को ज्यादा गेंदों का सामना नहीं करना पड़ा था। रोहित यही चाहते हैं कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौके देकर उनकी काबिलियत को परखा जा सके। मैच के बाद रोहित ने कहा था कि जडेजा को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के अधिक मौके दिए जाएंगे।
संजू सैमसन कर सकते हैं ओपनिंग
ऋतुराज गायकवाड़ के टीम से बाहर होने के बाद अब दूसरे मैच में संजू सैमसन भी ओपनिंग के एक विकल्प हो सकते हैं। लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले संजू सैमसन को पिछले मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। अब अगर उन्हें ओपनिंग का मौका दिया जाता है तो वे खुद को साबित करने का मौका हर हाल में भुनाना चाहेंगे। संजू थोड़े दुर्भाग्यशाली भी रहे हैं क्योंकि आईपीएल में लगातार अच्छा करने के बावजूद उन्हें नेशनल टीम में उनकी प्रतिभा के हिसाब से मौके नहीं दिए गए हैं। अब देर से ही सही लेकिन इस मौके को वे दोनों हाथों से लपकना चाहेंगे।
गेंदबाजी में भारत के पास मजबूत विकल्प
गेंदबाजी की बात करें तो भारत के पास अच्छे विकल्पों की कोई कमी नहीं है। पिछले मैच में मेजबान टीम ने सात विकल्पों का इस्तेमाल किया था। ऑलराउंडर दीपक हुड्डा और वेंकटेश अय्यर ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। वेंकटेश थोड़े महंगे थे, लेकिन उन्होंने 2 विकेट लेकर उसकी भरपाई कर दी थी। वैसे पूरी संभावना है कि भारत उसी गेंदबाजी लाइनअप के साथ मैदान में उतरना पसंद करेगा। हालांकि, यह देखना भी रोचक होगा कि कुलदीप यादव को खिलाया जाता है या नहीं। वापसी के बाद से यादव को काफी कम मैच खेलने को मिले हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs SL: युजवेंद्र चहल और रोहित शर्मा बने टी20 क्रिकेट के सरताज, देखें- मैच का पूरा लेखा-जोखा और सभी रिकॉर्ड
भारत में एक भी टी 20 सीरीज नहीं जीत सका श्रीलंका
टी 20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ बेहद शानदार रहा है। भारत में खेली गई अब तक 4 में से 3 सीरीज टीम इंडिया ने अपने नाम की है। वहीं एक सीरीज ड्ऱॉ पर समाप्त हुई।
पिछले साल अक्टूबर से टी 20 मैच नहीं हारी टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम पिछले साल अक्टूबर से टी 20 के जीत के रथ पर सवार है। तब से लेकर टीम ने अब तक हर मैच जीता है। इस दौरान टीम ने कुल 10 मैच खेले और सभी में जीत हासिल की। अब टीम लगातार 11वां मैच जीतने की कगार पर खड़ी है। टी 20 में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान (12) के नाम दर्ज है।
भारत-श्रीलंका जब-जब हुए आमने-सामने
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 23 टी 20 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारतीय टीम 15 मुकाबलों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। वहीं 7 मैच श्रीलंका के पक्ष में रहे हैं। यहां टीम इंडिया के जीत के प्रतिशत की बात की जाए तो यह 68.18 प्रतिशत बैठता है जो काफी शानदार कहा जाएगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, मयंक अग्रवाल, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।
श्रीलंका टीम:
पथुम निसानका, कामिल मिशारा, चरित असलांका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), जेनिथ लियानागे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा, जेफरी वेंडरसे, लाहिरू कुमारा, दनुष्का गुणाथिलका, एशियन डेनियल, शिरन फर्नांडो और बिनुरा फर्नांडो।
यह भी पढ़ें:
India vs Sri Lanka: रवींद्र जडेजा पर फिर चढ़ा 'पुष्पा' का बुखार, मैच के दौरान की अल्लू अर्जुन नकल
IPL 2022 Update: इस दिन से शुरू होगा आईपीएल का 15वां सीजन, दर्शकों की उपस्थिति पर भी स्थिति साफ