सार

बीसीसीआई ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम (Team India) का भी ऐलान कर दिया है। अगले साल होने वाले वनडे विश्वकप (ODI World Cup) को देखते हुए टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन कांबिनेशन बनाने की कोशिश की गई है। टीम में शुभमन गिल, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को मौका मिला है।
 

Team India For ODI Series. भारत बनाम श्रीलंका के बीच वनडे मैचों की सीरीज 10 जनवरी से 15 जनवरी के बीच खेली जाएगी। इस दौरान कुल 3 वनडे मैच होंगे। बीसीसीआई ने वनडे टीम का भी ऐलान कर दिया है। टीम में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी, वहीं विराट कोहली भी टीम में शामिल रहेंगे। साथ ही केएल राहुल विकेटकीपर के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे। रिषभ पंत को वनडे टीम में भी शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन टीम का हिस्सा होंगे। यह टीम अगले साल होने वाले वनडे विश्वकप के लिए भी तैयार की जाएगी क्योंकि टीम में युवा खिलाड़ियों और अनुभव को बराबर का मौका दिया गया है।

यह हैं टीम के एक्सपीरियंस प्लेयर्स
श्रीलंका के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव जैसे अनुभवी प्लेयर्स टीम में शामिल हैं। रोहित शर्मा जहां शुरूआत में टीम को मजबूती देंगे वहीं विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर को मजबूत करेंगे। इनके साथ ही हार्दिक पंड्या भी मिडिल ऑर्डर का हिस्सा होंगे। कुल मिलाकर यह परफेक्ट कांबिनेशन होगा जो किसी भी टीम को हरा सकती है। टीम में केएल राहुल और ईशान किशन विकेटकीपर के तौर पर शामिल हैं और संभवतः एक मैच में एक ही खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जाएगा। मौजूदा फार्म को देखते हुए ईशान किशन का पलड़ा भारी है।

यह है टीम के युवा खिलाड़ी
वनडे टीम को देखें तो शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है। तीन बल्लेबाज और तीन युवा गेंदबाजों पर टीम को जिताने का दारोमदार रहेगा। साथ ही इन खिलाड़ियों के पास मौका होगा कि वे टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कर सकें और वनडे विश्व कप की टीम के लिए अपना दावा मजबूत कर सकें। माना जा रहा है कि वनडे की ओपनिंग में भी बदलाव देखा जा सकता है और शुभमन गिल पारी की शुरूआत कर सकते हैं। वहीं गेंदबाजी आक्रमण की कमान मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक के हाथ में होगी। 

तीन ऑलराउंडर टीम में शामिल
भारत की वनडे टीम में हार्दिक पंड्या मेन ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल भी टीम का हिस्सा हैं। वाशिंग्टन सुंदर ने बांग्लादेश के खिलाफ बल्ले से भी बढ़िया प्रदर्शन किया था। वहीं अक्षर पटेल भी स्लॉग ओवर्स में चौके-छक्के जड़ने में माहिर हैं। मेन स्पिनर की भूमिका में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल शामिल हैं। लेग स्पिनर कुलदीप यादव टीम के ट्रंप कार्ड होंगे।

यह भी पढ़ें

IND V/S SL T20 Series: रोहित-विराट सहित 6 सीनियर्स की छुट्टी, विस्फोटक विकेटकीपर को मौका, ये है नई टीम इंडिया