सार
सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को राजकोट में खेला जाएगा। इस मुकाबले पर चक्रवाती तूफान "महा" का असर भी पड़ सकता है। यदि तूफान का असर मैच में नहीं पड़ता और यह मुकाबला पूरा होता है तो निश्चित रूप से भारतीय टीम जीत के लिए बेताब होगी।
नई दिल्ली. बांग्लादेश के खिलाफ T-20 सीरीज के पहले मैच में मिली शर्मनाक हार का दर्द भारतीय टीम के खिलाड़ी भूले नहीं होंगे। पिछले मैच में भारतीय टीम ने हर क्षेत्र में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया था। इसी वजह से भारत को बांग्लादेश के खिलाफ T-20 में पहली हार झेलनी पड़ी। सीरीज का दूसरा मैच आज राजकोट में खेला जाएगा। इस मुकाबले पर चक्रवाती तूफान "महा" का असर भी पड़ सकता है। यदि तूफान का असर मैच में नहीं पड़ता और यह मुकाबला पूरा होता है तो निश्चित रूप से भारतीय टीम जीत के लिए बेताब होगी।
रोहित और महमुदुल्लाह बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का यह 100वां T-20 मैच होगा। रोहित भारत के लिए सबसे ज्यादा T-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। विशअव क्रिकेट में रोहित से आगे सिर्प पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं मलिक ने 111 मैच खेले हैं। बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह भी T-20 में अपने 50 छक्के पूरे कर सकते हैं। महमुदुल्लाह ने अब तक 48 छक्के लगाए हैं और अगर इस मैच में उन्हें 10 गेंद भी खेलने को मिलती है तो महमुदुल्लाह यह रिकॉर्ड बना सकते हैं। रोहित इस मामले में भी नंबर एक हैं उनके 107 छक्के हैं, रोहित के कि्रस गेल ने 105 छक्के लगाए हैं।
बांग्लादेश के पास पहली सीरीज जीतने का मौका
T-20 सीरीज के पहले ही मैच में बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ T-20 में पहली जीत दर्ज की है। बांग्लादेश भारत में अब तक कभी भी T-20 सीरीज नहीं जीत पाया है। पिछले मैच में मिली जीत के बाद टीम के हौसले बुलंद होंगे। बांग्लादेश के विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम के शानदार अर्धशतक के बदौलत टीम ने पिछला मैच जीता था। टीम को एक बार फिर अपने सीनियर खिलाड़ियों से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। अपने नियमित कप्तान शाकिब अल हसन और सीनियर खिलाड़ी तमीम इकबाल की गैरमौजूदगी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारत के खिलाफ मिली पहली जीत के बाद टीम पूरे जोश में है और पिछले प्रदर्शन को फिर से दोहराना चाहेगी।
सीरीज बराबर करने उतरेगा भारत
T-20 में भारतीय टीम का हालिया फॉर्म कुछ कास नहीं रहा है भारत ने अपने घर में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज गंवाई और फिर दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज बराबरी पर छूटी। बांग्लादेश के खिलाफ मिली पहली हार इस बात का संकेत देती हैं कि इस फॉर्मेट में भारत का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं है। अक्सर कोहली और बुमराह जैसे खिलाड़ियों को T-20 में रेस्ट दे दिया जाता है, क्योंकि ये टेस्ट और वनडे टीम के नियमित प्लेयर हैं। इस वजह से अक्सर टीम में नए खिलाड़ियों को जगह मिलती है जो कि कुछ खास नहीं कर पाते।
सैमसन को मिल सकती है टीम में जगह
पिछले मैच में भारत के मिडिल ऑर्डर ने बहुत ही खराब बल्लेबाजी की थी। रिषभ पंत, शिवम दुबे और लोकिश राहुल बिल्कुल भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। इसके बाद सीरीज के दूसरे मैच में संजू सैमसन और मनीष पांडे को टीम में जगह मिल सकती है। शिवम दुबे को एक मैच को बाद ही टीम से बाहर किया जा सकता है। अब देखना होगा कि टीम प्रबंधन उनको दूसरा मौका देता है या फिर संजू सैमसन अगले मैच में टीम का हिस्सा होंगे।
धवन पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव
वर्ल्ड कप में लगी चोट के बाद धवन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पिछले मैच में भी उन्होंने सबसे ज्यादा रन जरूर बनाए थे पर उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी कम था और धवन की यह पारी भारत के लिए नुकसानदेह साबित हुई। अब अगले मैच में शिखर पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा। टीम में शिखर और रोहित ही सीनियर खिलाड़ी हैं, जिन पर भरोसा किया जा सकता है। अपना 100वां मैच खेल रहे कप्तान रोहित शर्मा से भी भारत को शानदार पारी की उम्मीद होगी।
तेज गेंदबाजी चिंता का विषय
भारत के लिए तेज गेंदबाज चिंता का विषय बने हुए हैं। जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में टीम का पूरा पेस अटैक अनुभवहीन है। यही भारत की कमजोर कड़ी है। पिछले मैच में लगातार चार चौके खाने वाले खलील अहमद को भी टीम से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है। हालांकि भारत के स्पिनर्स ने बेहतर गेंदबाजी की थी पर चहल,सुंदर और क्रुणाल की तिकड़ी को विकेट भी चटकाने होंगे। खासकर क्रुणाल पंड्या चहल का साथ देकर विकेट निकालने होंगे।
टीम
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), खलील अहमद, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, राहुल चाहर, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, क्रुणाल पंड्या, रिषभ पंत, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर।
बांग्लादेश- महमुदुल्लाह रियाद (कप्तान), तैजुल इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, सौम्य सरकार, नईम शेख, मुश्फिकुर रहीम, आफिफ हुसैन, मोसाद्देक हुसैन सेकत, अमीनुल इस्लाम बिप्लब, अराफात सनी, अबू हैदर, अल अमीन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान और शैफुल इस्लाम।