भारत ने टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन इंग्लिश टीम दूसरी इनिंग में 210 रन बनाकर ऑलआउट हुई।
नई दिल्ली। भारत ने इंग्लैंड को ओवल में चौथे टेस्ट में 157 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। पांच मैचों का सीरीज खेला जा रहा है। टीम इंडिया की जीत पर पीएम मोदी ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया है कि टीम इंडिया हर मोर्चे पर विजयश्री हासिल कर रही है।
Scroll to load tweet…
लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लिश टीम को किया धराशायी
भारत ने टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन इंग्लिश टीम दूसरी इनिंग में 210 रन बनाकर ऑलआउट हुई। इस जीत का श्रेय भारतीय गेंदबाजों को भी जाता है।
इस टेस्ट में भारत की ओर से उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 6 विकेट अपने नाम किए। टीम इंडिया की इस जीत के असली हीरो रहे शार्दुल ठाकुर, जिन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने के साथ-साथ तीन बड़े विकेट भी चटकाए।
यह भी पढ़ें:
