सार
भारतीय टीम के महान स्पिनर रहे बिशन सिंह बेदी पिछले कुछ समय से दिल की समस्या से जूझ रहे थे। हाल ही में उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में बाईपास सर्जरी करवाई थी और वह ठीक हो रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए कुल 67 टेस्ट और 10 वनडे मैच खेलें।
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के महान स्पिनर रहे बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) पिछले कुछ समय से दिल की समस्या से जूझ रहे थे। हाल ही में उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में बाईपास सर्जरी (Bypass Surgery) करवाई थी और वह ठीक हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि 2-3 दिन पहले उनकी सर्जरी की थी। 74 वर्षीय पूर्व भारतीय कप्तान रहे बेदी को अस्पताल से जल्द ही छुट्टी मिलने की उम्मीद है।
बेदी के करीबी ने दी जानकारी
पूर्व भारतीय कप्तान के करीबी शख्स ने बताया कि 'उन्हें दिल संबंधी कुछ परेशानियां थीं और डॉक्टरों की सलाह पर 2-3 दिन पहले उनकी बाइपास सर्जरी की गई। वह अभी ठीक है और सर्जरी के बाद उनकी हालत में सुधार हो रहा है। उम्मीद है कि उन्हें हॉस्पिटल से जल्दी छुट्टी मिल जाएगी।'
ऐसा था क्रिकेट करियर
1967 से लेकर 1979 तक बिशन सिंह बेदी ने कुल 67 टेस्ट और 10 वनडे मैच खेलें। जिसमें टेस्ट में उनके नाम 266 और वनडे में 7 विकेट हैं। वहीं, बल्ले से उन्होंने टेस्ट में 7637 रन और वनडे में 340 रन बनाए थे।
इस वजह से आए थे चर्चा में
पिछले साल दिसंबर में दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. अरुण जेटली के नाम पर रखने के फैसले का विरोध करने के कारण वह चर्चा में आए थे। उन्होंने स्टेडियम के स्टैंड्स से अपना नाम नहीं हटाने की स्थिति में डीडीसीए के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी थी।