सार
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम का दबदबा जारी है। मैच के पहले दिन बांग्लादेश को 150 पर समेटने के बाद भारत ने शानदार बल्लेबाजी की और एक दिन के अंदर ही 400 रन बना दिए।
इंदौर. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम का दबदबा जारी है। मैच के पहले दिन बांग्लादेश को 150 पर समेटने के बाद भारत ने शानदार बल्लेबाजी की और एक दिन के अंदर ही 400 रन बना दिए। भारत के लिए ओपनर मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी की और करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ दिया। अग्रवाल के अलावा उपकप्तान रहाणे ने भी 86 रनों की बेहतरीन पारी खेली, पर शतक से चूक गए। जडे़जा और पुजारा ने भी मैच में अर्धशतकीय पारियां खेली। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 493 रन बना लिए हैं।
बेअसर रहे बांग्लादेश के गेंदबाज
अबू जायद को छोड़कर बांग्लादेश का कोई भी गेंदबाज मैच में प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सका और भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी मर्जी के मुताबिक बल्लेबाजी की। बांग्लादेश के हर गेंदबाज का इकॉनमी रेट 4 के आस पास था। अबू जायद को भी 4 विकेट जरूर मिले पर वो भी रनों पर लगाम नहीं लगा सके। इसके अलावा बांग्लादेश के फील्डरों ने भी कई अहम कैच छोड़े, जिसका फायदा उठाते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने पड़ी पारियां खेली।
मयंक ने तोड़ा डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड
इंदोर टेस्ट में अपनी शानदार पारी के दौरान मयंक ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। मयंक ने सिर्फ 12 पारियों में दूसरा दोहरा शतक जड़ दिया, जबकि डॉन ब्रैडमैन ने 13 पारियों में दूसरा दोहरा शतक लगाया था। इसके बावजूद मयंक भारत के विनोद कांबली से पीछे रह गए। कांबली ने सिर्फ 5 पारियों में ही दो दोहरे शतक जड़ दिए थे।
टीमें इस प्रकार हैं -
भारत-12 : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा, आर. अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा।
बांग्लादेश : मोमिनुल हक (कप्तान), इमरुल काएस, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, शादमान इस्लाम, तैजुल इस्लाम, अबु जाएद, इबादत हुसैन।