सार
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा 43 और मयंक अग्रवाल 37 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इंदौर. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा 43 और मयंक अग्रवाल 37 रन बनाकर खेल रहे हैं। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, पर भारत के शानदार गेंदबाजी आक्रमण के सामने बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका और पूरी बांग्लादेश की टीम सिर्फ 150 रनों पर ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। भारत के लिए शमी ने 3 विकेट झटके, जबकि अश्विन,उमेश और ईशांत को 2-2 विकेट मिले।
अश्विन ने की मुरलीधरन की बराबरी
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। अश्विन ने इसके साथ ही भारत में अपने 250 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए। अश्विन ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 42 टेस्ट मैच लिए हैं। श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने भी 42 टेस्ट मैच में ही यह कीर्तिमान बनाया था। अपने घर में सबसे तेज 250 विकेट लेने के मामले में अश्विन संयुक्त रूप से पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। अश्विन के अलावा अनिल कुंबले ने 43 मैचों में यह कारनामा किया था। श्रीलंका के ही रंगना हेराथ ने 44 मैचों में 250 विकेट लिए थे। डेल स्टेन 49 मैच और हपभजन सिंह 51 मैच भी इसी सूची में शामिल हैं।
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
इंदौर की पिच में तेज गेंदबाजों के लिए कोई खास मदद न होने के बावजूद भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और शमी की अगुवाई में भारतीय तेज गेंदबाजों ने 7 विकेट झटके। भारतीय आक्रमण के सामने बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका। बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। बांग्लादेश के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से कमजोर बांग्लादेश
बांग्लादेश के प्रमुख खिलाड़ी शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल के बिना बांग्लादेश की टीम काफी कमजोर नजर आ रही है। हालांकि बांग्लादेश के युवा खिलाड़ियों ने T-20 में शानदार खेल दिखाया था और शाकिब की कमी नहीं खलने दी थी, पर टेस्ट क्रिकेट में भारत की फुल स्ट्रेंथ टीम के सामने बांग्लादेश के खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 150 रनों पर आउट हो गई। बांग्लादेश से उम्मीद की जा रही थी कि यह टीम साउथ अफ्रीका से बेहतर खेल दिखाएगी, पर बांग्लादेश ने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए अफ्रीका से भी खराब खेल दिखाया है।
बल्लेबाजों को मदद करती है इंदौर की पिच
इंदौर की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों को मदद करती है। यहां खेले गए सभी सीमित ओवर के मैचों में बल्लेबाजों ने रनों का अंबार लगाया है और हमेशा यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। रोहित,रहाणे, पुजारा और कप्तान कोहली का रिकॉर्ड इस मैदान पर शानदार है। हालांकि यह पिच तीसरे स्पिन गेंदबाजों को मदद करना शुरू कर देती है। इस मैदान पर खेले गए एकमात्र टेस्ट में अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की थी और मैन ऑफ द मैच बने थे।
टीमें इस प्रकार हैं -
भारत-12 : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा, आर. अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा।
बांग्लादेश : मोमिनुल हक (कप्तान), इमरुल काएस, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, शादमान इस्लाम, तैजुल इस्लाम, अबु जाएद, इबादत हुसैन।