सार

भारत और बांग्लादेश की बीच T-20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में भारत ने बांग्लादेश को 30 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने  2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली।

नागपुर. भारत और बांग्लादेश की बीच T-20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में भारत ने बांग्लादेश को 30 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने  2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। नागपुर में खेले गए इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 175 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत के लिए दीपक चहर ने शानदार गेंदबाजी की चहर ने 3.2 ओवरों में 7 रन देकर 6 विकट लिए। बांग्लादेश के लिए मोहम्मद नईम ने 48 गेंदों में 81 रनों की शानदार पारी खेली पर अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित सिर्फ 2 रनों पर आउट हो गए। शिखर धवन भी कुछ खास नहीं कर सके और 19 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राहुल ने मौके का फायदा उठाते हुए शानदार अर्धशतक लगाया। राहुल के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की 33 गेंदो में 62 रन बनाए। राहुल और अय्यर की पारियों की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 175 रनों का लक्ष्य दिया। 

इससे पहले भारत ने क्रुणाल पांड्या की जगह मनीष पांडे को टीम में शामिल किया, जबकि बांग्लादेश ने मोसादेक हसन की जगह मोहम्मद मिथुन को मौका दिया। 

T-20 में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बने चहर 
दीपक चहर ने पूरे मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच को भारत के पक्ष में पलट दिया। अपने पहले ही ओवर में चहर ने बांग्लादेश के दो बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया, हालांकि चहर इस ओवर में हैट्रिक से चूक गए। इसके बाद चहर ने अपने दूसरे ओवर में भी बांग्लादेश के मोहम्मद मिथुन को आउट किया और तीसरे ओवर की आखिरी गेंद में भी चहर ने शफिउल इस्लाम का विकेट लिया। पारी के आखिरी ओवर में भी चहर ने पहली गेंद पर मुस्ताफिजुर रहमान को आउट किया और फिर अगली ही गेंद पर अमिनुल इस्लाम को आउट करके चहर ने अपने करियर की पहली हैट्रिक ले ली। चहर ने T-20 में बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। चहर ने इस मैच में 3.2 ओवरों में 7 रन देकर 6 विकेट झटके।   

नईम ने खेली शानदार पारी 

बांग्लादेश के लिए मोहम्मद नईम ने शानदार बल्लेबाजी की नईम ने 48 गेंदों में 81 रन बनाए। 175 रनों का पीछा कर रही बांग्लादेश की राह आसान नहीं थी। पारी की शुरुआत में ही दीपक चहर ने लगातार दो विकेट लेकर बांग्लादेश पर दबाव बना दिया था, पर अपना तीसरा मैच खेल रहे नईम ने शानदार पारी खेली। पारी की शुरुआत में नईम ने संभलकर बल्लेबाजी की और स्पिनर्स के आते ही बड़े शॉट लगाए। नईम ने भारत के पांचवे गेंदबाज शिवम दुबे को भी टारगेट किया और भारत के खिलाफ T-20 में बांग्लादेश के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।  

पंत, धवन का फ्लॉप शो जारी
भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और ऋषभ पंत का खराब फॉर्म जारी है। धवन ने इस मैच में भी बहुत ही साधारण प्रदर्शन किया और 16 गेंदों में सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए। ऋषभ पंत भी एक बार फिर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। पंत ने सौम्य सरकार की धीमी गेंद को मैदान के बाहर मारने की कोशिश की लेकिन पंत गेंद को पूरी तरह मिस कर गए और क्लीन बोल्ड हो गए। 

भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 11 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 10 मैच भारत ने जीते हैं। बांग्लादेश ने एकमात्र मैच इसी सीरीज में दिल्ली में जीता था। नागपुर में भारत ने कुल 4 T-20 मैच खेले हैं। इसमें से भारत 2 मैच जीता है, जबकि दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 
  
टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, खलील अहमद।

बांग्लादेश: महमूदुल्लाह (कप्तान), लिटन दास, मोहम्मद नईम, सौम्य सरकार, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), आफिफ हुसैन, मोहम्मद मिथुन, अमिनुल इस्लाम, अल-अमीन हुसैन, मुस्तफिजूर रहमान, शफिउल इस्लाम।