सार
आरसीबी के गेंदबाज डैनियल सैम्स कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। सैम्स को फिलहाल कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं हैं और उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया है।
स्पोर्ट्स डेस्क : विराट की सेना पर एक बार फिर कोरोना का हमला हुआ है। टीम के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल के बाद अब टीम के गेंदबाज डैनियल सैम्स भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। सैम्स को फिलहाल कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं हैं और उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया है। बता दें कि 2 दिन बाद शुक्रवार को ही आरसीबी का पहला मैच होना है। उससे पहले 2 खिलाड़ियों का पॉजिटिव होना टीम के सभी खिलाड़ियों के लिए चिंता का विषय है। आईपीएल फ्रेंचाइजी ने बुधवार को एक ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी।
आरसीबी ने ट्वीट कर लिखा कि, डेनियल सैम्स चेन्नई में जब 3 अप्रैल को टीम होटल पहुंचे थे, तब उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था। उनके दूसरे टेस्ट की रिपोर्ट 7 अप्रैल को आई, जिसमें वह संक्रमित पाए गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मेडिकल टीम डैनियल सैम्स के साथ लगातार संपर्क में है और बीसीसीआई प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही हैं।
ऐसा रहा डैनियल का आईपीएल करियर
डैनियल सैम्स ऑस्ट्रेलिया की ओर से चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 4 विकेट और 54 रन बनाए हैं। आईपीएल में वह पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए तीन आईपीएल मैच खेल चुके हैं। इस साल उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया था, जिसके बाद आरसीबी ने उन्हें ऑक्शन में खरीदा था।
अक्षर, देवदत्त और नितीश राणा भी हुए कोरोना पॉजिटव
आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत से पहले ही इसपर कोरोना का साया मंडराने लगा है। पिछले शनिवार को ही देवदत्त पडिक्कल के पॉजिटिव होने की खबर मिली थी। उससे पहले दिल्ली कैपिटल के स्टार खिलाड़ी अक्षर पटेल और केकेआर के नीतीश राणा पॉजिटिव पाए गए थे, हालांकि नीतीश निगेटिव आने के बाद टीम से जुड़ चुके हैं।
आरसीबी की टीम
विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम ज़म्पा, शाहबाज़ अहमद, जोश फिलिप, क्रिश रिचर्डसन, पवन देशपांडे, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद, मोहम्मद अज़ाम जैमीसन, डैन क्रिश्चियन।