सार
IPL 2022 DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम आईपीएल की शुरुआत से अब तक लगातार 14 सीजन खेल चुकी है, लेकिन एक बार भी टीम खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है। वहीं गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग में भाग ले रही है।
IPL 2022 DC vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें मुकाबले में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (Delhi Capitals vs Gujarat Titans) की टीमें आमने-सामने हैं। शनिवार को डबल हेडर मुकाबले के तहत यह दिन का दूसरा मुकाबला है। डीसी (DC) की युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथों में है, वहीं जीटी (GT) की कप्तानी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संभाल रहे हैं।
दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल की शुरुआत से अब तक लगातार 14 सीजन खेल चुकी है, लेकिन एक बार भी टीम खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग में भाग ले रही है। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2022 की पहली बड़ी कंट्रोवर्सी, हाईकमान तक पहुंची शिकायत
यहां क्लिक करके देखें- लाइव मैच अपडेट
पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की स्थिति:
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) इस समय पॉइंट्स टेबल पर एक जीत के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है। वहीं गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम एक जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। बेहतर नेट रन रेट के कारण दिल्ली टेबल में गुजरात से ऊपर है। अब दोनों ही टीमें जीत का क्रम जारी रखना चाहेंगी।
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (Delhi Capitals vs Gujarat Titans) की टीमें इस प्रकार हैं।
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन):
पृथ्वी शॉ, टिम सेफर्ट, मंदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद और मुस्तफिजुर रहमान।
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन):
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर सदरंगानी, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन, मोहम्मद शमी।
यह भी पढ़ें: