सार

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (DC vs RR) के बीच बुधवार को हुए मैच में 1 फैन ऐसा पोस्टर लेकर पहुंचा, जिसे देखकर सभी लोग हैरान हो गए। दरअसल ये शख्स टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम सजेशन लेकर पहुंचा था।

स्पोर्ट्स डेस्क: एक तरफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का धमाकेदार सीजन चल रहा है और दूसरी ओर t20 मैच के जरिए वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की तैयारियां भी की जा रही है। इस बीच बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) के बीच हुए मैच में एक शख्स ऐसा पोस्टर लेकर पहुंचा जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। दरअसल, इस पोस्टर में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 15 सदस्य भारतीय टीम में कौन-कौन शामिल होना चाहिए इसका सुझाव दिया गया था। यह फैन हाथ में पोस्टर लिए स्टैंड्स में खड़ा नजर आ रहा था। जिसमें विराट कोहली से लेकर राहुल तेवतिया तक के नाम को शामिल किया गया।

ऐसा होना चाहिए t20 वर्ल्ड कप स्कॉड
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में यह शख्स जो पोस्टर लेकर खड़ा है उसमें रोहित शर्मा से लेकर ऋषभ पंत तक के नाम लिखे हुए हैं। जिसमें टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है। वहीं दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर शामिल किया गया है। इसके अलावा टीम में केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, राहुल तेवतिया, ऋषभ पंत और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल है। हालांकि, इस 15 सदस्य टीम में ईशान किशन और रविंद्र जडेजा को शामिल नहीं किया गया क्योंकि दोनों का ही आईपीएल 2022 का अब तक का सीजन सही नहीं गया। वहीं चोट के चलते रविंद्र जडेजा तो आईपीएल से बाहर भी हो गए हैं।

मैच का हाल
दूसरी ओर बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जॉस बटलर 7 रन बनाकर आउट हो गए इसके बाद यशस्वी जयस्वाल भी 19 रन बनाकर आउट हो गए। अश्विन ने 50 और देवदत्त पडिक्कल ने 48 रनों की पारी खेली और दिल्ली को 161 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आठ विकेट से मुकाबले को जीत लिया। जिसमें डेविड वॉर्नर ने नाबाद 53 और मिचेल मार्श ने 89 रनों की पारी खेली

यह भी पढ़ें- चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के कारण आईपीएल 2022 से बाहर

मां नीना गुप्ता नहीं डैड विव रिचर्डस के साथ खुश हैं मासाबा गुप्ता, महान क्रिकेटर के बर्थडे पर किया ये काम