सार

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 16वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (PBKS vs GT) के बीच खेला जाएगा। इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या 1 छक्का लगाते ही इस खास क्लब में शामिल हो जाएंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट के मैदान पर आए दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड बनता और टूटता है। कुछ इसी तरह से इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league) के 15वें सीजन में भी हर दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड बन रहा है। ऐसा ही एक रिकॉर्ड पाने के लिए आज गुजरात टाइटंस (gujarat titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या  (hardik pandya) मैदान पर उतरेंगे। जी हां, अपने बल्ले से सिर्फ एक छक्का लगाते ही हार्दिक पांड्या आईपीएल में अपने 100 छक्के पूरे कर लेंगे। पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने दोनों मुकाबले जीते है और उसका तीसरा मैच पंजाब किंग्स (Punjab kings) से होगा। लेकिन अभी तक हार्दिक के बल्ले से कुछ खास कमाल होता दिखा नहीं है। ऐसे में आज उनके 88वें मैच में फैंस उनके बल्ले से फायर निकलती देखना चाहेंगे...

बता दें कि आईपीएल 87 मैचों में हार्दिक पांड्या ने कुल 94 मैच खेलें हैं। जिसमें उनके बल्ले से 1540 रन निकले हैं। उनका बेस्को 91 रहा है। इस दौरान उन्होंने 99 छक्के और 106 चौके लगाए हैं। आज के मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ कुछ इसी तरह की पारी की उम्मीद गुजरात टाइटंस के कप्तान से की जाएगी। इस बार पहली बार आईपीएल में वह किसी टीम की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले वह मुंबई इंडियंस के लिए खेला करते थे। लेकिन इस बार उन्हें 15 करोड़ रुपए में गुजरात का कप्तान बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: फिटनेस में विराट कोहली को भी टक्कर देते हैं ये 5 युवा खिलाड़ी, 6 पैक एब्स और 16 का डोला देख रह जाएंगे दंग

इस खिलाड़ी के लिए धोनी ने ठुकरा दिया था बॉलीवुड की मस्तानी से अपना इश्क, फिर भी मिला युवी को प्यार में धोखा!

IPL की इतिहास में अबतक सबसे ज्यादा छक्कों की बात की जाए तो इस लिस्ट में 100 छक्के पूरे करने वाले कुल 26 खिलाड़ी हैं। जिसमें सबसे ज्यादा 355 छक्के लगाने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के पास है। इसके बाद दूसरे नंबर पर मिस्टर 360 डिग्री एबी डिविलियर्स के बल्ले से आईपीएल में कुल 250 छक्के लगे हैं। वहीं, 230 छक्कों के साथ रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर है। तो वहीं, चौथे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से कुल 222 छक्के निकले हैं। इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर किरॉन पोलार्ड है जिन्होंने 217 छक्के लगाए है और विराट कोहली भी उनसे पीछे नहीं है। 212 छक्कों के साथ वह इस लिस्ट में छठवें नंबर पर काबिज है। अब देखना होगा कि हार्दिक पांड्या आज 100 छक्के पूरे कर इस क्लब में शामिल होते हैं या नहीं? 

यह भी पढ़ें: IPL 2022, KKR vs MI: पैट कमिंस ही नहीं ये 12 आईपीएल खिलाड़ी भी सीरीज में लगा चुके हैं सबसे तेज फिफ्टी

अनुष्का से ज्यादा खूबसूरत थी विराट कोहली की ये गर्लफ्रेंड, शादी से पहले इन लड़कियों को डेट कर चुके है 'किंग'

इतनी लग्जरियस लाइफ जीते हैं LSG के कप्तान केएल राहुल, फोटो में देखें उनका आलीशान बंगला से लेकर कार कलेक्शन