सार

आईपीएल 2022 के 20वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को पटखनी दी। लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जो इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में आज तक नहीं हुआ।

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में हर दिन सुपर इंटरेस्टिंग मैच हो रहे हैं। सीजन का 20वां मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स (RR vs LSG) के बीच हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने आखिरी ओवर में 3 रन बचाकर शानदार जीत दर्ज की। लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जो आईपीएल के इतिहास में आज तक नहीं हुआ है। जी हां, हम बात कर रहे हैं राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin) के उस फैसले की जो सभी का ध्यान खींच रही है। दरअसल, राजस्थान की पहली पारी में जब रविचंद्रन अश्विन के बल्ले से रन बनना कम हो गए तो उन्होंने खुद रिटायर आउट होने का फैसला लिया और पवेलियन की ओर चल दिए।

इस मैच में रविचंद्रन अश्विन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और शिमरोन हेटमायर के साथ महत्वपूर्ण 68 रनों की साझेदारी निभाई। अश्विन ने खुद दो छक्कों की मदद से 23 बॉल पर 28 रन बनाए। लेकिन इस पारी के 19वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने खुद को रिटायर आउट करने का फैसला किया, क्योंकि आखिरी ओवर में उनके बल्ले से बड़े शॉट नहीं बन पा रहे थे। ऐसे में लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा करने के लिए उन्होंने सोचा कि कोई और बल्लेबाज आकर बड़े शॉट लगा देगा, इसलिए वह अंपायर को बताकर ड्रेसिंग रूम की ओर चल दिए। उनकी जगह रियान पराग बल्लेबाजी करने उतरे। अपनी पहली पारी में राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 165 रन बनाए।

आईपीएल के इतिहास में रिटायर आउट होने वाले रविचंद्रन अश्विन पहले बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि, t20 क्रिकेट में उनसे पहले तीन खिलाड़ी ऐसा और कर चुके हैं। 2019 में बांग्लादेश के सुनझमुल इस्लाम ने भी रिटायर आउट होने का फैसला किया था। इससे पहले भूटान के सोनम तोबगे भी ऐसा कर चुके हैं। तो वहीं, पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी भी 2010 में रिटायर आउट हो चुके हैं। रविचंद्रन अश्विन के आईपीएल में रिटायर आउट होने के फैसले की हर कोई तारीफ कर रहा है, क्योंकि ऐसा करके उन्होंने अपनी टीम के लिए सही फैसला लिया।

इस मैच की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स के 165 रनों का लक्ष्य भेदने लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम उतरी और मैच को रोमांचक मोड़ पर ले आई। दरअसल, लखनऊ को आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए 34 रनों की जरूरत थी। ऐसे में लखनऊ के मार्कस स्टोइनिस और आवेश खान ने बेहतरीन पारी खेली और 19वें ओवर में 19 रन बनाए। ऐसे में आखिरी ओवर में जीत के लिए उन्हें सिर्फ 15 रनों की जरूरत थी और वह आसानी से बना भी सकते थे, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी कुलदीप सेन जो अपना डेब्यू मैच खेल रहे थे, उन्होंने आखिरी ओवर में स्टोइनिस को 15 रन बनाने नहीं दिए और 3 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।

इसे भी पढ़ें- IPL 2022 RR vs LSG: शुरूआती झटका पड़ गया लखनऊ पर भारी, राजस्थान रायल्स ने तीन रनों से हराया

IPL 2022 मे धूम मचा रहे हैं ये भारतीय खिलाड़ी, लखनऊ के इस प्लेयर पर रहती हैं सभी की नजरें

बीच मैदान पर खुल्लम-खुल्ला बीवी को इशारे करते नजर आए युजवेंद्र चहल, शर्म से गुलाबी हो गई धनश्री