सार

आपको लगता होगा कि आईपीएल की नीलामी (IPL Auction 2023) में फ्रेंचाइजी ने सिर्फ अच्छे और जाने-माने क्रिकेटर्स पर ही बोली लगाई है। लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि आरसीबी (RCB) ने एक ऐसे प्लेयर को भी टीम में शामिल किया है जिसके पास जीरो एक्सपीरियंस है।
 

IPL Auction Avinash Singh. आईपीएल ऑक्शन 2023 में जम्मू कश्मीर के रहने वाले तेज गेंदबाज अविनाश सिंह इस समय चर्चा में हैं। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि अविनाश के पास न तो घरेलू क्रिकेट का अनुभव है और न ही उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ही खेलते देखा गया है। कहा तो यह जा रहा है कि अविनाश सिंह के पास सिर्फ टेनिस बॉल क्रिकेट का ही अनुभव है लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने इस खिलाड़ी को 60 लाख रुपए में खरीदकर चौंका दिया है।

20 लाख की रही बेस प्राइस
अविनाश सिंह का बेस प्राइस सिर्फ 20 लाख रुपए था और आरसीबी ने पहले बोली लगाई। इसके बाद कोलकाता ने भी उन पर बोली लगा दी जिसके बाद दोनों फ्रेंचाइजी के बीच होड़ मच गई और अंत में आरसीबी ने उन्हें 60 लाख रुपए में खरीद लिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अविनाश ने करियर में ज्यादातर टेनिस बॉल से ही क्रिकेट खेली है। कुछ समय पहले ही वे जम्मू क्रिकेट अकादमी से जुड़े और क्रिकेट बॉल से खेलना शुरू किया। माना जा रहा है कि आरसीबी की टीम अविनाश की रफ्तार से प्रभावित है। रफ्तार ही अविनाश की सबसे बड़ी ताकत है।

कैंप से किया गया चयन
दरअसल, आरसीबी ने इसी साल जम्मू में कैंप लगाया था और वहीं पर उनकी मुलाकात अविनाश सिंह से हुई। इसके बाद अविनाश पुणे पहुंचे और अपनी बॉलिंग पर काम करना शुरू कर दिया। उन्होंने कई जगह ट्रायल दिए और हर जगह पर उनकी रफ्तार की चर्चा की गई। इस खिलाड़ी को राज्य की टीम से भी खेलने तक का मौका नहीं मिला है लेकिन अब यह सीधे आईपीएल में खेलने वाले हैं। आरसीबी ने अविनाश ही नहीं बल्कि कई सारे नए नामों पर भी मुहर लगाई है। इनमें राजन कुमार, सोनू यादव, मनोज भांडगे और हिमांशु शर्मा को भी टीम में शामिल किया है।

यह भी पढ़ें

IPL Auction 2023: कौन हैं मयंक डागर जिन्हें हैदराबाद ने 1.6 करोड़ में खरीदा, सहवाग से क्या है खास कनेक्शन