सार

सैमी ने आरोप लगाया था कि तमाम बोर्ड और क्रिकेट जगत में ब्लैक खिलाड़ियों को नस्लवाद का सामना करना पड़ता है। उन्होंने खुद भी इसका सामना किया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क। पिछले दिनों में अमेरिका में पुलिस उत्पीड़न की वजह से जाना गंवाने वाले जॉर्ज फ्लायड की मौत को लेकर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने आईसीसी से ब्लैक इशू पर आवाज उठाने को कहा था। सैमी ने आरोप लगाया था कि तमाम बोर्ड और क्रिकेट जगत में ब्लैक खिलाड़ियों को नस्लवाद का सामना करना पड़ता है। उन्होंने खुद भी इसका सामना किया है। 

डैरेन सैमी ने भारत को लेकर भी आरोप लगाए थे और कहा था कि आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के उनके साथी खिलाड़ियों ने उन्हें "कालू" कहकर बुलाया। इस शब्द का मतलब उन्हें बाद में बता चला। अब ईशांत शर्मा की एक इंस्टाग्राम पोस्ट से कनफर्म हो गया कि उन्होंने भी सैमी को कालू कहकर बुलाया। सोशल मीडिया पर फिलहाल ये शब्द ट्रेंड कर रहा है और इसकी वजह से ईशांत शर्मा लोगों के निशाने पर हैं। 

ईशांत के फोटो में क्या है 
सन राइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहने के दौरान ईशांत शर्मा ने 2014 की एक ग्रुप फोटो साझा की है। ईशानत के अलावा इस फोटो में भुवनेश्वर कुमार, डेल स्टेन और सैमी हैं। फोटो के कैप्शन में ईशांत ने सैमी के लिए "कालू" शब्द का प्रयोग किया है। आईपीएल में साथी रहे खिलाड़ियों पार्थिव पटेल, इरफान पठान और वाई वेणुगोपाल राव ने सैमी के दावे को खारिज किया था। 

सैमी ने छेड़ा हुआ है कैम्पेन 
जॉर्ज फ्लायड की मौत के बाद सैमी ने ट्विटर पर ब्लैक लोगों पर होने वाले नस्लवाद के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। पिछले दिनों उन्होंने एक पर एक ट्वीट करते हुए कहा था, नस्लवाद सिर्फ अमेरिका में नहीं है बल्कि दुनियाभर में है, जिसे ब्लैक लोगों को झेलना पड़ता है। उन्होंने लिखा, "ताजा वीडियो (जॉर्ज पर उत्पीड़न का) देखने के बाद इस समय अगर क्रिकेट वर्ल्ड ब्लैक लोगों पर हो रही नाइंसाफी के खिलाफ खड़ा नहीं होगा तो उसे भी इसी का हिस्सा माना जाएगा।"