भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच पहला टी20 मैच 18 नवंबर को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तान ने प्रेस कांफ्रेस किया और अपनी बातें कहीं। लेकिन इसी दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ जो अब वायरल हो चुका है। 

India vs New Zealand T20 Series. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच 18 नवंबर को खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमों के कप्तान ट्रॉफी के साथ वेलिंग्टन के एक पोर्ट पर फोटोशूट कराने पहुंचे। लेकिन वहां पहुंचने के बाद केन विलियम्सन ट्रॉफी लेकर भागते नजर आए। यह मजेदार वीडियो न्यूजीलैंड क्रिकेट के ऑफिशियल ट्विटर से शेयर किया गया है। वीडियो में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या मुस्कुराते दिख रहे हैं लेकिन यह वीडियो देखकर क्रिकेट फैंस भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

क्या है वीडियो में 
दोनों टीमों के कप्तान बंदरगाह पर ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराने पहुंचते हैं। उस दौरान वहां तेज हवाएं चल रही हैं। दोनों के सामने पोडियम पर ट्रॉफी रखी है। अचानक हवा इतनी तेज हो जाती है कि ट्रॉफी गिरने लगती है। केन विलियम्सन की नजर ट्रॉफी पर ही थी इसलिए वे उसे लपक लेते हैं। वहीं हार्दिक पंड्या पोडियम को संभालने लगते हैं। चंद सेकेंड की यह घटना दोनों कप्तानों के चेहरे पर मुस्कान ला देती है। यह वीडियो न्यूजीलैंड यानि ब्लैक कैप्स ने शेयर की है, जिस खूब पसंद किया जा रहा है।

Scroll to load tweet…

कब-कब होंगे मुकाबले
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैच खेले जाने हैं। पहला मुकाबला शुक्रवार यानि 18 नवंबर को होगा। जबकि दूसरा मुकाबला 20 नवंबर को खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी टी20 मैच 22 नवंबर को नेपियर में खेला जाएगा। इसके बाद 25 नवंबर से दोनों टीमों के बीच वनडे मुकाबले होंगे जिसकी कप्तानी शिखर धवन को सौंपी गई है। टीम में नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जबकि कई सीनियर प्लेयर्स को रेस्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ें

IND V/S NZ Live Streaming: कब और कहां देखें भारत-न्यूजीलैंड मैच, बिना पैसा खर्च किए ऐसे देख सकते हैं मुकाबले