सार

भारतीय टीम के पूर्व कप्लान और तेज गेंदबाज कपिल देव को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए, हरियाणा के सोनीपत के राई में हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का पहला चांसलर नियुक्त किया गया है। इस खेल यूनिवर्सिटी की स्थापना राई के मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स कैंपस में ही की गई है।

नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व कप्लान और तेज गेंदबाज कपिल देव को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए, हरियाणा के सोनीपत के राई में हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का पहला चांसलर नियुक्त किया गया है। इस खेल यूनिवर्सिटी की स्थापना राई के मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स कैंपस में ही की गई है। कपिल के अलावा जल्द ही बाकी स्टाफ की नियुक्ति भी की जाएगी। जिसमें वाइस चांसलर भी शामिल होंगे। 

हरियाणा सरकार ने बदला कानून
बता दें कि अभी तक किसी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति का पद प्रदेश के राज्यपाल को खुद ही मिल जाता था, लेकिन हरियाणा ने पहले खेल विश्व विद्यालय में नियुक्ति के लिए ये कानून बदल दिया है। पहली बार हरियाणा सरकार ने राज्यपाल की जगह खेल से जुड़े किसी व्यक्ति को कुलपति के पद पर नियुक्त किया है। राज्यपाल संरक्षक की भूमिका में बने रहेंगे, वहीं उपकुलाधिपति की नियुक्ति अलग से की जाएगी।

यह जानकारी हरियाणा सरकार के खेल और युवा मामलों के मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर दी। पिछले महीने मानसून सत्र में हरियाणा सरकार ने प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की थी। 

प्रदेश के युवाओं के लिए बने प्रेरणास्त्रोत
क्रिकेट सलाहकार समिति के अध्यक्ष रहे कपिल देव ने पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के चयन में भूमिका निभाई थी। टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री को इस समिति ने दोबारा कोच पद के लिए नियुक्त किया था। समिति में अंशुमान गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी भी शामिल थे। कपिल देव को 1983 आईसीसी वनडे वर्ल्डकप विनर टीम इंडिया के कप्तान के रूप में जाना जाता है। हरियाणा से आए कपिल देव ऐसे क्रिकेटर थे जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई और प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने।