सार

पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने 2022 सीजन के लिए काउंटी चैंपियनशिप और टी20 क्रिकेट के लिए ससेक्स के साथ करार किया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के लिए बतौर बल्लेबाज साल 2021 बेहद शानदार रहा है। अब इस प्रदर्शन का उन्हें पुरस्कार मिलने जा रहा है। 2022 सीजन के लिए काउंटी चैंपियनशिप और टी20 क्रिकेट के लिए ससेक्स ने रिजवान के साथ करार किया है। रिजवान अगले साल 5 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे के समापन के बाद इंग्लैंड पहुंचेंगे। जहां वह काउंटी चैंपियनशिप सीजन और टी20 मैचों में शिकरत करेंगे। रिजवान ससेक्स के सलामी बल्लेबाज ल्यूक राइट के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।

करार के बाद रिजवान ने क्या कहा...

ससेक्स के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद रिजवान ने कहा, "मैं 2022 सीजन के लिए ऐतिहासिक ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं। मैंने हमेशा ससेक्स टीम के बारे में बहुत अच्छी बातें सुनी हैं और यह फैमिली क्लब हमेशा मेरे दिल के करीब था।" 

ससेक्स के कोच ने ऐसे किया रिजवान का स्वागत...

ससेक्स के वनडे कोच इयान सैलिसबरी ने कहा, "अगले सत्र के लिए ससेक्स में रिजवान का स्वागत है। हमें उनसे काफी उम्मीदें हैं। वे हमारी टीम के लिए उपयोगी साबित होंगे।"

मोहम्मद रिजवान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (T20 International Cricket) में साल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस साल उन्होंने 29 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 26 पारियों में 73.66 की औसत से 1326 रन बनाए हैं। इस साल उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में एक शतक भी लगाया है। इसके अलावा वे 12 अर्धशतक जमाने में भी कामयाब रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। 

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साल 2021 में मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड:  

रन- 1326
गेंद- 983
पारी- 26
औसत - 73.66
अर्धशतक- 12
शतक - 1
उच्च - 104*
स्ट्राइक रेट - 134.89  

यह भी पढ़ें: 

VIRAT Vs BCCI Controversy: विराट कोहली के आरोपों पर सौरव गांगुली का जवाब

VIRAT Vs BCCI Controversy: कपिल देव की विराट-गांगुली को खरी-खरी, "बेहतर ये है कि आप देश के बारे में सोचिए"

VIRAT Vs BCCI Controversy: सुनील गावस्कर ने विराट-बीसीसीआई विवाद पर कहा- 'गांगुली से सवाल पूछा जाना चाहिए'