सार
मुश्ताक ने बताया कि 'अपने खेल करियर में सिर्फ एक बार सचिन के खिलाफ स्लैजिंग की थी। लेकिन इसके बाद मुझे शर्मिंदगी महसूस होने लगी। मैच जैसे ही खत्म हुआ मैंने इसके लिए सचिन से माफी भी मांगी।'
स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को लेकर पाकिस्तान के बेहतरीन ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने एक बड़ा खुलासा किया है। एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में मुश्ताक ने बताया कि 'अपने खेल करियर में सिर्फ एक बार सचिन के खिलाफ स्लैजिंग की थी। लेकिन इसके बाद मुझे शर्मिंदगी महसूस होने लगी। मैच जैसे ही खत्म हुआ मैंने इसके लिए सचिन से माफी भी मांगी।'
सहारा कप के दौरान की थी स्लैजिंग
दरअसल साल 1997 में कनाडा में सहारा कप खेला जा रहा था। इसी दौरान सकलैन मुश्ताक ने सचिन के खिलाफ स्लैजिंग की। जिसके बाद मास्टर ब्लास्टर धीरे से सकलैन के पास जा कर पुछा- मैंने तो आपके साथ कोई बदसलूकी नहीं की। फिर आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? सचिन की बात सुनते ही ऑफ स्पिन में ‘दूसरा’ ईजाद करने वाले सकलैन मुश्ताक शर्मसार हो गए। उन्होंने बताया कि मुझे कुछ समझ में नहीं आया कि मैं इस महान बल्लेबाज को क्या जबाब दूं। मैच खत्म होते ही मैंने सचिन के पास जा कर इस वाकये के लिए माफी मांगी।
कभी फिर स्लैजिंग के बारे में सोचा तक नहीं
इसके बाद सचिन ने कहा कि मैं व्यक्ति और खिलाड़ी के तौर पर आपकी बहुत इज्जत करता हूं। सकलैन कहते हैं कि सचिन ने कई बार मेरी गेंदों की धुनाई की लेकिन मैंने फिर कभी सचिन के खिलाफ स्लैजिंग के बारे में सोचा तक नहीं। बतादें सचिन खुद सकलैन को महानतम ऑफ स्पिनर बता चुके हैं। सकलैन की अगर वनडे में भारत के खिलाफ प्रदर्शन की बात की जाए तो वो काफी शानदार रहा है। सकलैन मुश्ताक ने भारत के खिलाफ 36 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 57 विकेट लिए हैं। भारत के खिलाफ 45 रन पर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे प्रदर्शन भी है। इतना ही नहीं सकलैन ने भारत में 9 वनडे खेले जिनमें 20 विकेट झटकने में सफल रहे हैं।
(प्रतिकात्मक फोटो)