सार

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि अगर भारतीय टीम एशियाकप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी तो पाकिस्तान की टीम भी T-20 वर्ल्डकप खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी।

नई दिल्ली. भारतीय टीम के एशियाकप खेलने से मना करने पर पाकिस्तान ने भारत को धमकी भरे अंदाज में उनके देश में खेलने को कहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि अगर भारतीय टीम एशियाकप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी तो पाकिस्तान की टीम भी T-20 वर्ल्डकप खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी। PCB के CEO वसीम खान ने कहा कि अगर भारतीय टीम 2020 में एशियाकप खेलने नहीं आएगी तो 2021 में पाकिस्तान भी T-20 वर्ल्डकप खेलने भारत नहीं आएगा। 

पाकिस्तान से छिन सकती है एशियाकप की मेजबानी 

साल 2020 में एशियाकप का आयोजन पाकिस्तान में होना है, पर खराब रिश्तों के कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही वहां अपनी टीम भेजने से मना कर दिया है। पाकिस्तान लंबे समय से भारत को मनाने में लगा हुआ है। हालांकि भारतीय टीम साफ कर चुकी है कि वो किसी भी हालत में पाकिस्तान के अंदर क्रिकेट नहीं खेलेगी। अभी भी इस बात की संभावना है कि एशियाकप पाकिस्तान की जगह किसी और देश में आयोजित किया जा सकता है। इस मामले पर ACC ही आखिरी फैसला लेगी। 

2008 से पाकिस्तान नहीं गई भारतीय टीम
टीम इंडिया सुरक्षा कारणों के चलते साल 2008 से पाकिस्तान नहीं गई है, जबकि पाकिस्तान ने 2012 में भारत का दौरा किया था। भारत सुरक्षा कारणों से अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेज रहा है। हालांकि 2009 में हुए आतंकी हमले और अब तक हालात बदले हैं और श्रीलंका सहित कई टीमों ने पाकिस्तान का दौरा भी किया है, पर भारत अपने खिलाड़ियों को जोखिम मे नहीं डालना चाहता। इसके अलावा दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंध भी अच्छे नहीं हैं।