सार

न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने आपस में भी हाथ मिलाना बंद कर दिया है। ये खिलाड़ी विकेट लेने के बाद भी हाथ मिलाने या हाई फाइव देने की बजाय एक दूसरे से कुहनी टकराकर विकेट का जश्न मना रहे हैं। 
 

सिडनी. चीन से शुरु हुआ कोरोना वायरस लगातार दुनियाभर के देशों में फैलता जा रहा है। इस वायरस के चलते अब तक 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद लोगों को एक दूसरे के संपर्क में आने से बचने की सलाह दी जा रही है और खासकर हाथ ना मिलाने का सुझाव दिया जा रहा है। इसी वजह से न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने आपस में भी हाथ मिलाना बंद कर दिया है। ये खिलाड़ी विकेट लेने के बाद भी हाथ मिलाने या हाई फाइव देने की बजाय एक दूसरे से कुहनी टकराकर विकेट का जश्न मना रहे हैं। 

खाली मैदान में खेल जा रहे मैच 
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के सभी मैच खाली मैदानों में खेले जा रहे हैं। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने यह फैसला किया है। इससे पहले खिलाड़ियों को फैंस के साथ साथ सेल्फी लेने और हाथ मिलाने से भी मना किया गया था। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज में भी दर्शकों को आने से मना कर दिया गया है। इस सीरीज के दो मैच भी खाली मैदान में खेले जाएंगे। 

15 अप्रैल तक टला IPL
BCCI ने कोरोना के खतरे के चलते IPL को भी 15 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है। पहले यह टूर्नामेंट 29 मार्च से शुरू होने वाला था। 15 अप्रैल के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड हालातों को देखते हुए टूर्नामेंट की नई तारीखों और नए शेड्यूल का एलान करेगा। अगर हालातों में सुधार नहीं आता है तो यह टूर्नामेंट कैंसिल भी किया जा सकता है। इसके अलावा IPL के मैच भी खाली मैदानों पर खेले जा सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने 71 रनों से जीता मैच 
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 258 रन बनाए, जिसके जवाब में कीवी टीम 187 रनों पर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर, अरोन फिंच और मार्नश लाबुशेन ने अर्धशतक लगाए। न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गप्टिल ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। मैच खत्म होने के बाद भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने आपस में हाथ मिलाने की बजाय कुहनी टकराई और हाथ मिलाने की औपचारिकता पूरी की।