सार

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन पद से बेदखल होने के बाद रमीज रजा बौखला गए हैं और उलूल-जूलूल बयान दे रहे हैं। उनका गुस्सा भारत पर ज्यादा फूट रहा है और अब रजा ने कहा कि उनकी टीम ने भारत को कई बार हराया है, इसलिए उन्होंने हमारी चयन समिति को बर्खास्त करा दिया।
 

Ramiz Raja Latest Updates. पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रमीज रजा लगातार भारत विरोधी बातें कर रहे हैं और अपना गुस्सा भारत पर ही निकाल रहे हैं। उन्होंने पीसीबी चेयरमैन रहते हुए अपनी उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि उनकी अगुवाई वाली टीम ने कई बार भारत को हराया जिसकी वजह से उनकी चयन समिति को ही बर्खास्त कर दिया गया। रजा ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्हें ऑफिस से बाहर फेंक दिया गया और अपना सामान तक नहीं कलेक्ट करने दिया गया। उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे को इंटरनेशनल मंचों पर भी उठाएंगे क्योंकि इस तरह का अनर्गल काम सिर्फ पाकिस्तान में ही संभव है।

रमीज रजा ने क्या कहा
पाकिस्तान में न सिर्फ रमीज रजा को पीसीबी चेयरमैन पद से हटा दिया गया है बल्कि चयन समिति को बर्खास्त करके शाहिद अफरीदी की अगुवाई में नई चयन समिति का भी गठन कर दिया गया है। वहीं पीसीबी की कमान नजम सेठी के हाथों में है। वहीं बर्खास्त किए गए रमीज रजा अपनी उपलब्धियां बताते फिर रहे हैं। रजा ने कहा कि उनके पद संभालने के बाद पाकिस्तान दो टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचा है। उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि हाल फिलहाल में पाकिस्तान की टीम ने बिलियन डॉलर वाली इंडियन टीम को काफी पीछे छोड़ दिया है।

भारत को हजम नहीं हुआ
रमीज रजा ने कहा कि सफेद बॉल से हमारी टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया और एशिया कप के फाइनल तक पहुंची। जबकि भारत वहां तक नहीं पहुंच पाया। पाकिस्तान ने बिलियन डॉलर वाली इंडियन टीम को काफी पीछे छोड़ दिया। इसी के बाद तोड़-फोड़ हुई और उन्होंने अपना चीफ सेलेक्टर, सेलेक्शन कमिटी को बाहर का रास्ता दिखा दिया। कैप्टन तक बदल दिए क्योंकि उन्हें यह बात हजम नहीं हुई कि पाकिस्तान उनसे आगे कैसे निकल गया। माना जा रहा है कि पीसीबी से निकाले जाने के बाद रमीज रजा फिर से कमेंट्री बॉक्स में लौटेंगे। जब इमरान खान की सरकार थी, तब उन्हें पीसीबी का चीफ बनाया गया था। लेकिन इमरान सरकार गिरने के कुछ दिन बाद ही रमीज रजा को बाहर कर दिया गया और नजम सेठी को पीसीबी का नया बॉस बनाया गया है।

यह भी पढ़ें

कौन हैं बिना हिजाब शतरंज टूर्नामेंट खेलने वाली ईरानी चेस प्लेयर? अब बनीं सरकार विरोधी आंदोलन की पोस्टर गर्ल