गणतंत्र दिवस (Republic Day) के खास दिन को और खास बनाते हुए खेल जगत की कई दिग्गज हस्तियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाइयां दीं।

स्पोर्ट्स डेस्क: गणतंत्र दिवस (Republic Day) के जश्न में बुधवार को पूरा देश खुशी से सरोबार है। इस बीच वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल (Chris Gayle) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, "मैं भारतवासियों को 73वें गणतंत्र दिवस पर बधाई देना चाहता हूं। मैं प्रधानमंत्री मोदी के एक निजी संदेश के लिए जल्दी जाग गया। मैं उनके और भारत के लोगों के साथ अपने घनिष्ठ व्यक्तिगत संबंधों की पुष्टि करता हूं। यूनिवर्स बॉस की ओर से बधाई और प्यार।"

Scroll to load tweet…

इस खास दिन को और खास बनाते हुए खेल जगत की कई दिग्गज हस्तियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाइयां दीं। बधाई देने वालों में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, मोहम्मद कैफ, साइना नेहवाल, क्रिस गेल समेत कई लोग शामिल रहे। जानें, खेल जगत की किस हस्ती ने किस तरह इस दिन को बनाया खास...

Scroll to load tweet…

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक कविता के माध्यम से देश को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिय पर लिखा। 

वीरों के बलिदान की कहानी है ये, 
मां के कुर्बान लालों की निशानी है ये
यूं लड़-लड़ कर इसे तबाह ना करना
देश को धर्म के नाम पर नीलाम ना करना
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 

Scroll to load tweet…

इसी तरह से भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने भी देश को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, मुझे अपने भारतीय होने पर गर्व है।" 

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

इसी तरह पहलवान योगेश्वर दत्त ने देश को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान का स्मरण कराता है। यह राष्ट्रीय पर्व हमें आत्मचिंतन करने तथा महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध होने का अवसर प्रदान करता है। जय हिन्द"

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें: 

भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाजी में समस्या को हल करने के लिए हरभजन सिंह ने दिया ये अहम सुझाव

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से नहीं खेलेंगे अश्विन, ये बड़ी वजह आ रही सामने

IPL 2022 Update: इस देश ने बीसीसीआई को भेजा आईपीएल की मेजबानी का प्रस्ताव, बोर्ड के पास हैं ये तीन विकल्प