सार

वीडियो सचिन के इंस्टाग्राम पर साझा हुआ है। वीडियो में सचिन ने फैंस को मैसेज देते हुए कहा कि लॉकडाउन को काफी वक्त हो गया है, लेकिन हार नहीं माननी चाहिए और कुछ न कुछ करते ही रहना चाहिए। 

स्पोर्ट्स डेस्क। दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार किए गए सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। इसमें सचिन रस्सी कूदते नजर आ रहे हैं। वीडियो सचिन के इंस्टाग्राम पर साझा हुआ है। वीडियो में सचिन ने फैंस को मैसेज देते हुए कहा कि लॉकडाउन को काफी वक्त हो गया है, लेकिन हार नहीं माननी चाहिए और कुछ न कुछ करते ही रहना चाहिए। 

देश के तमाम हिस्सों में लॉकडाउन से राहत मिल गई है। मगर महाराष्ट्र के मुंबई और देश के कई कई दूसरे इलाकों में कोरोना की वजह से हालात अब भी खराब है। खराब इलाकों में अब भी सख्त लॉकडाउन है और इस वजह से लोग दो महीने से ज्यादा वक्त से अपने-अपने घरों में ही बंद हैं। 

सचिन ने क्या कहा? 
मास्टर ब्लास्टर का ये वीडियो उनके प्रशंसकों को प्रेरित करेगा। सचिन ने वीडियो में माता-पिता की खास देखभाल की अपील के साथ कहा, "लॉकडाउन हर किसी के लिए काफी मुश्किल रहा है, पर हमें हार नहीं मानना है। हमें कुछ न कुछ करते रहना रहिए और खुद को फिट तथा स्वस्थ रखिए।" 

View post on Instagram
 

युवराज के चैलेंज का दिया था जवाब 
सचिन तेंदुलकर ने कुछ दिन पहले पूर्व ऑलराउंडर और साथी खिलाड़ी रहे युवराज सिंह के चैलेंज पूरा करने के दौरान का एक वीडियो साझा किया था। युवी ने सचिन को आंख पर काली पट्टी बांधकर बैट के एक सिरे से टेनिस बॉल को नॉक करने का चैलेंज दिया था। सचिन ने युवी के इस चैलेंज को पूरा कर दिया था। 

View post on Instagram
 

सचिन के नाम 100 शतकों का रिकॉर्ड 
हालांकि बाद में युवी ने सचिन को एक और चैलेंज दिया था। चैलेंज था किचन में बेलन से टेनिस बॉल को नॉक करने का। अभी सचिन ने युवी के दूसरे चैलेंज को पूरा नहीं किया है। सचिन किस स्तर के बल्लेबाज थे इसका अंदाजा सिर्फ इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके नाम 100 इंटरनेशनल शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।