सार
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग पीड़ितों की मदद के लिए रविवार को बुशफायर चैरिटी मैच खेला गया। इसमें सचिन तेंदुलकर भी बल्लेबाजी करते नजर आए। लेकिन मजे की बात को यह थी कि सचिन के सामने किसी पुरुष नहीं बल्कि महिला तेज गेंदबाद ने बॉल फेंकी।
मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग पीड़ितों की मदद के लिए रविवार को बुशफायर चैरिटी मैच खेला गया। इसमें सचिन तेंदुलकर भी बल्लेबाजी करते नजर आए। लेकिन मजे की बात को यह थी कि सचिन के सामने किसी पुरुष नहीं बल्कि महिला तेज गेंदबाद ने बॉल फेंकी। सचिन ने पूरा एक ओवर खेला और पहली बॉल पर चौका भी जड़ा।
मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज एलिस पैरी ने सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर को चैलेंज दिया था। सचिन ने इसे मानते हुए बल्लेबाजी भी की। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
डॉक्टर के मना करने के बावजूद मैदान में उतरे सचिन
एलिस पैरी ने लिखा था, सचिन क्या आप मेरे एक ओवर का सामना करेंगे। इस पर तेंदुलकर ने जवाब में कहा था, हां बिल्कुल। लेकिन डॉक्टर ने कंधे की चोट के चलते मैदान में उतरने से मना किया है, फिर भी मैं एक ओवर खेलूंगा। उम्मीद है कि इस काम से बुशफायर पीड़ितों के लिए काफी पैसे जुट जाएंगे और तुम मुझे आउट भी कर पाओगी।