सार
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 (Legends Cricket League 2022) का हिस्सा नहीं होंगे। लीग के आयोजकों ने खुद इस बात की पुष्टि की है।
स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 (Legends Cricket League 2022) में भाग नहीं लेंगे। लीग के आयोजकों ने इस बात की पुष्टि की है कि ये दिग्गज क्रिकेटर 20 जनवरी से शुरू होने वाली आगामी आयोजन में भाग नहीं लेंगे। आपको बता दें कि लीजेंड्स क्रिकेट लीग में संन्यास ले चुके खिलाड़ी ही खेलते हैं।
लीग के आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया, "लीजेंड्स लीग क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर की भागीदारी के बारे में खबर सच नहीं है। फिलहाल के लिए सचिन हमारी किसी भी योजना का हिस्सा नहीं हैं। भविष्य में ऐसा कुछ होता है तो हम इसका स्वागत करेंगे।" एसआरटी स्पोर्ट्स ने सचिन के खेलने के दावों को खारिज कर दिया और पुष्टि की है कि वह लीजेंड लीग में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। लीग ने आयोजकों से प्रशंसकों को भ्रामक जानकारी न देने का भी अनुरोध किया।
तीन टीमें लेंगी भाग
लीजेंड्स क्रिकेट लीग में तीन टीमें भाग लेंगी। पहली भारत महाराजा, दूसरी एशिया लॉयन्स और तीसरा रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड। भारत महाराजा टीम में वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान खेलेंगे। वहीं एशिया लॉयन्स में पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाड़ी खेलेंगे। इस टीम में सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, चमिंडा वास, रोमेश कालूवितरण, तिलकरत्ने दिलशान, अजहर महमूद, उपुल थरंगा, मिस्बाह उल हक, शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी खेलते हुए दिखाई देंगे। रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड टीम में एशिया से बाहर के खिलाड़ी खेलेंगे।
रवि शास्त्री हैं लीग के कमिश्नर
लीजेंड्स क्रिकेट लीग का आयोजन ओमान के मस्कट में होगा। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री लीग के कमिश्नर हैं। क्रिकेट के मैदान पर संन्यास ले चुके दिग्गजों को एक बार फिर मैदान में खेलते हुए देखना क्रिकेट फैंस के लिए रोमांचक अनुभव कराता है। लीजेंड्स क्रिकेट लीग के अलावा कई पूर्व क्रिकेटर टी10 क्रिकेट लीग में भी खेलते हैं।
यह भी पढ़ें:
अब स्लो ओवर रेट पर मैच के दौरान ही टीमों को उठाना होगा खामियाजा, ICC ने T 20 के लिए जारी किए नए नियम