बेसबॉल के एक मैच के दौरान रवि शास्त्री से मिलती जुलती शक्ल के साथ एक इंसान को देखा गया। इसके बाद से ही ट्विटर यूजर शास्त्री का मजाक बनाने लगे।  

नई दिल्ली. टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। इस बार शास्त्री अपनी गलती नहीं बल्कि किसी और की वजह से ट्रोलर्स का निशाना बने हैं। दरअसल बेसबॉल के एक मैच के दौरान रवि शास्त्री से मिलती जुलती शक्ल के साथ एक इंसान को देखा गया। इसके बाद से ही ट्विटर यूजर शास्त्री का मजाक बनाने लगे। 

Scroll to load tweet…

हमशक्ल की वजह से उड़ा शास्त्री का मजाक
रवि के शास्त्री के हमशक्ल की फोटो सोशल मीडिया पर आने के बाद ट्रोलर्स ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। किसी उनकी तुलना कुख्यात ड्रग माफिया पाब्लो एस्कोबार से की तो किसी ने हमशक्ल को शास्त्री और पाब्लो एस्कोबार का बेटा बताया।

Scroll to load tweet…

ट्रोलर्स का सॉफ्ट टारगेट हैं शास्त्री 
रवि शास्त्री हमेशा से ही ट्रोलर्स का सॉफ्ट टारगेट रहे हैं। शास्त्री अपने फिगर और सोशल मीडिया पर आने वाली तस्वीरों के कारण ट्रोलर्स के निशाने पर रहे हैं। शास्त्री के अटपटे बयानों ने भी उनकी खासी फजीहत करवाई है। इसके अलावा वाइन के साथ फोटो डालने पर भी उनका मजाक बन चुका है। 

Scroll to load tweet…