सार
वेस्टइंडीज से तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के साथ 3 अगस्त से शुरू हो रही आगामी सीरीज के लिए रविवार को टीम इंडिया का चयन किया जाएगा। क्रिकेटप्रेमियों के लिए अच्छी खबर ये है कि इस दौरे के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन मौजूद रहेंगे। 33 साल के धवन चोट की वजह से वर्ल्ड कप 2019 के बीच में ही बाहर हो गए थे। एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति को भारतीय सलामी जोड़ी तय करने के लिए अब ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी। शिखर धवन दौरे के तीनों फॉर्मेट के लिए फिट बताए गए हैं।
बता दें कि धवन ने वर्ल्ड कप 2019 में 9 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 117 रनों की पारी खेली थी। इसी मैच में उनके बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वो वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे। शिखर के चोटिल होने के बाद रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ओपनिंग कर रहे थे।
वेस्टइंडीज से तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हुई टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 से 14 अगस्त तक तीन टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद एंटिगुआ और जमैका में दो टेस्ट मैच भी होंगे।